Loksabha Elections 2024, Instagram emoji: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज (19 अप्रैल 2024) को मतदान हो रहा है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (भारतीय निर्वाचन आयोग) की तरफ से इस बात के लिए जोर दिया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से बाहर निकलें और मतदान करें। चुनाव आयोग की तरफ से वोटिंग के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव है और लगातार लोगों से भारी संख्या में वोटिंग की अपील की जा रही है।

इसी प्रयास में आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर वोटिंग के दिन खासतौर पर इमोजी लॉन्च की गई है। जी हां, Instagram Stories में इन खास इमोजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं इंस्टाग्राम में आईं इन खास इमोजी के बारे में…

मात्र 1799 रुपये में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन जैसे फीचर्स वाला मोबाइल फोन, मिलेगा Youtube और UPI सपोर्ट

आमतौर पर Vote सर्च करने पर आपको बहुत सारी इंस्टा इमोजी स्टिकर्स मिल जाएंगे। लेकिन आज जब आप Instagram Stories में जाएंगे तो आपको एक नया स्टीकर देखने को मिलेगा। Vote लिखे हुए इस स्टीकर को आप वोट देने के बाद ली गई सेल्फी के साथ लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप दूसरे लोगों को भी वोट देने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं।

बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम में जाएं और फिर इन बिल्ट कैमरे से फोटो लें। स्टीकर ऑप्शन में जाने पर आपको सबसे पहले नई Vote स्टीकर इमोजी दिखेगी। आपको बता दें कि चुनाव आयोग भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस इमोजी को खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा है।