LG Velvet, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी LG अगले महीने 7 मई को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी वेलवेट को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले एलजी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स को कंफर्म कर दिया है।
एलजी ब्रांड का यह आगामी फोन 3डी आर्क डिज़ाइन के साथ उतारा जाएगा। LG ब्रांड का यह फोन वॉटरड्रॉप कैमरा डिज़ाइन के साथ आएगा, इसका मतलब यह है कि रियर कैमरे वर्टिकल डायरेक्शन में होते हैं जैसे कि मानो पानी की बूंदे गिर रही हो।
LG Velvet Specification
एलजी वेलवेट में 6.8 इंच फुलविज़न डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। आगामी फोन में एआई साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इन्हें लेकर दावा किया गया है कि यह साउंड को खुद-ब-खुद ऐनेलाइज कर ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट करता है।
LG Velvet Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी एलजी फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
एलजी ने फोन में लो-लाइट शॉट्स को बेहतर बनाने के लिए क्वाड-बाइनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फोन में आपको वॉयस आउट फोकस फीचर भी मिलेगा, यह फीचर वीडियो शूटिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉयस और वॉयस को अलग-अलग रखने में मदद करता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में आपको लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4300 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Reliance Jio के इस डेटा वाउचर में आपको मिलेगा कम कीमत में 12GB डेटा