LG Velvet Price, Specifications, latest smartphones: LG ब्रांड का नया स्मार्टफोन एलजी वेलवेट लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस नए LG स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और सिनेमा फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है। LG Velvet की की अन्य खासियतें और कीमत क्या है, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

LG Velvet Specification

एलजी वेलवेट में 6.8 इंच फुल एचडी+ सिनेमा फुलविज़न डिस्प्ले (1080×2460 पिक्सल), आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (यूएफएस 2.1) है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित कस्टम रॉम पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 5जी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

 LG Velvet Price, Specifications
LG Velvet Price, Specifications: जानें, एलजी वेलवेट के बारे में (फोटो- एलजी)

बता दें कि ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Wacom Stylus pen और एलजी डुअल स्क्रीन कवर सपोर्ट के साथ आता है। फोन IP68 रेटिंग और MIL-STD-810G सर्टिफाइड है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। लंबाई-चौड़ाई 167.2×74.1×7.9 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है।

LG Velvet Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो एलजी फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.9 है।

LG Velvet Price

फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा ग्रे, ऑरोरा व्हाइटल और Illusion Sunset। एलजी वेलवेट के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत KRW 899,800 (लगभग 55,700 रुपये) है।

COVID-19 India Tracker Live: कोरोना का कहर जारी, संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise Status: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, आपके राज्य में कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी