LG Q52, Latest Smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी LG ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी क्यू52 को लॉन्च कर दिया है। LG Q51 का अपग्रेड वर्जन है ये लेटेस्ट LG Mobile फोन। एलजी क्यू52 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आइए आपको LG Q52 की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
LG Q52 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: एलजी क्यू52 स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए LG Mobile फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा डिटेल्स: एलजी क्यू52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। साथ में 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।
बैटरी: LG Q52 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें- Jio Fibre vs Airtel Broadband Plans: 800 रुपये से कम में अनलिमिटेड इंटरनेट वाले 4 बेस्ट प्लान्स, जानें बेनिफिट्स
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
LG Q52 Price
इस LG Phone के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, सिल्की व्हाइट और सिल्की रेड। एलजी क्यू52 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत KRW 3,30,000 (लगभग 21,500 रुपये) तय की गई है।

