LeTV ने अपना नया हैंडसेट Y2 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। नया LeTV Y2 Pro स्मार्टफोन iPhone 13 Pro जैसी डिजाइन के साथ आता है। नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। नए फोन में 4000mAh की बैटरी है। बता दें कि पिछले LeTV Y1 Pro में भी आईफोन 13 जैसी डिजाइन दी गई थी। लेटीवी वाई1 प्रो को इसी साल मई में पेश किया गया था।

LeTV Y2 Pro price
LeTV Y2 Pro आने वाले हफ्तों में प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है। वाई2 प्रो के 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 युआन (करीब 7,100 रुपये) है जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 799 युआन (करीब 9,500 रुपये) में आता है। वहीं 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले LeTV Y2 Pro को 999 युआन (करीब 11,800 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और समर औरेंज कलर में खरीदा जा सकता है।

LeTV Y2 Pro specifications
LeTV Y2 Pro में iPhone 13 Pro जैसी डिजाइन दी गई है। हैंडसेट में 6.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर दिया गया है। LeTV का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। इस फोन को 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए लेटीवी वाई2 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में स्पिलिट स्क्रीन ऑपरेशन, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। LeTV Y2 Pro को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है।

जैसा कि हमने पहले बाताया कि LeTV Y2 Pro इसी साल मई 2022 में लॉन्च हुए LeTV Y1 Pro का ही अपग्रेडेड वेरियंट है। लेटीवी वाई1 प्रो में भी आईफोन 13 जैसी डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में Unisoc T310 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।