LeTV S1 Pro launched: LeTV ने चीनी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया LeTV S1 Pro नया बजट 5G डिवाइस है जो देखने में एकदम Apple iPhone 14 Pro जैसा है। लेटीवी एस1 प्रो की डिजाइन इसकी अहम खासियत है और इसे 12000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकेगा। गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल आईफोन 14 प्रो की कीमत भारत में 1.30 लाख से 1.80 लाख के बीच है। लेटीवी एस1 प्रो के दाम से जुड़ी सारी जानकारी…

LeTV S1 Pro Details

आने वाले लेटीवी एस1 प्रो स्मार्टफोन में Huben T7510 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Series को टक्कर देता है। इस चिपसेट को चीन में बनाया गया है और चीनी कंपनियों में खासा पॉप्युलर है।

अभी तक कंपनी ने LeTV S1 Pro से जुड़ी मुख्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, फोन का सबसे आकर्षक फीचर इसका डिजाइन है। LeTV Y1 Pro+ की तरह ही नए फोन को भी iPhone जैसी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। नए एस1 प्रो का लुक iPhone 14 Pro जैसा है।

इस हैंडसेट में रियर पैनल पर दिए गए तीनों कैमरों को एकदम iPhone 14 Series की तरह अरेंज किया गया है। फोन के अगले हिस्से में एक पिल शेप वाला कटआउट दिया गया है। बता दें कि ऐप्पल ने इसे Dynamic Island नाम दिया है।

LeTV S1 Pro Price

फिलहाल कंपनी ने फोन में दिए जाने वाले सेल्फी कैमरे का खुलासा नहीं किया है। लेटीवी एस1 प्रो को चीन में रिलीज किया गया है और इसकी कीमत 1000 युआन (करीब 12,000 रुपये) रखी गई है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि iPhone 14 Pro जैसे दिखने वाले इस हैंडसेट के बारे में और जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी।