scorecardresearch

Amazon Layoffs: ऐमजॉन ने दिया बहुत बड़ा झटका! निकाले जाएंगे 18000 से ज्यादा कर्मचारी, CEO ने की पुष्टि

Amazon Layoffs 2023 News: नवंबर में पता चला था कि Amazon से करीब 10000 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। लेकिन अब यह संख्या बहुत बढ़ गई है। जानें डिटेल..

amazon layoffs 2023 | amazon layoffs news | amazon employee layoffs
अमेजन में 18000 कर्मचारियों की छंटनी: Amazon के ई-कॉमर्स और ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पर छंटनी का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

Amazon 18K Employee Layoff: दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज Amazon.com Inc ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी की कुल वर्कफोर्स में से करीब 18000 से ज्यादा को नौकरी से निकाला जाएगा। ऐमजॉन के चीफ एग्जिक्युटिव एंडी जेसी ने बुधवार (4 जनवरी, 2022) को एक पब्लिक स्टाफ नोट में यह जानकारी दी।

ऐमजॉन में लेऑफ से जुड़े फैसलों की जानकारी 18 जनवरी से देना शुरू हो जाएगी। एंडी ने कहा कि इस लेऑफ का सबसे बड़ा असर कंपनी के ई-कॉमर्स और ह्यूमन रिसोर्स (मानव संसाधन) ऑर्गनाइजेशन पर पड़ेगा।

18000 से ज्यादा लोगों की होगी Amazon से छुट्टी

गौर करने वाली बात है कि ऐमजॉन की कुल कॉरपोरेट वर्कफोर्स में करीब 3,00,000 लोग हैं और कंपनी करीब 6 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। बता दें कि कुछ समय पहले ही ऐमजॉन ने नए लोगों को भर्ती करने के लिए बेसिक सैलरी को डबल कर दिया था और अब इस छंटनी के साथ कंपनी ने यूटर्न ले लिया है।

जेसी ने अपने नोट में कहा कि उतार-चढ़ाव वाली इकोनॉमी के चलते ऐनुअल प्लानिंग (annual Planning) काफी मुश्किल रही है। हमने पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से लोगों को नौकरी पर रखा।

ऐमजॉन के कुल वर्कफोर्स की बात करें जिसमें वेयर हाउस स्टाफ भी शामिल है तो कंपनी के पास कुल 15 लाख से ज्यादा लोग हैं। वॉलमार्ट के बाद यह अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी है। अनुमानित मंदी के चलते पिछले कुछ समय में ऐमजॉन की ग्रोथ में कमी आई है और इसके चलते कंपनी को खर्चों में कटौती करने को कहा गया है। पिछले साल ऐमजॉन का शेयर प्राइस भी आधा रह गया।

नवंबर में आई थी 10000 लोगों को निकाले जाने की खबर

Amazon ने सबसे पहले नवंबर में अपनी डिवाइस डिवीजन से लोगों की छुट्टी करनी शुरू की थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने उस समय एक सूत्र के हवाले से 10000 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दी थी।

बात करें संख्यी की तो ऐमजॉन अब उन कंपनियों की लिस्ट में सबसे आगे है जो कर्मचारियों को निकाल रहे हैं। Facebook की पेरेंट कंपनी Meta Platforms Inc ने नवंबर में 11,000 लोगों की छंटनी की पुष्टि की थी। इसके अलावा Twitter, Microsoft, Intel, HP समेत कई टेक कंपनियों ने साल 2022 में अपनी वर्कफोर्स में कटौती करने का ऐलान किया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

(समाचार एजेंसी रॉयटर्स से इनपुट)

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-01-2023 at 12:11 IST
अपडेट