Lenovo ThinkPhone Launched: Lenovo ने अपनी Think ब्रैंडिंग के तहत अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lenovo ThinkPhone एक बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन है और इसे Moto KeySafe के साथ उपलब्ध कराया गया है। थिंकफोन में क्वालकॉम स्ननैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 12GB रैम मिलती है। फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले, 512GB तक स्टोरेज और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए लेनोवो थिंकफोन की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

लेनोवो ने इस फोन में Think2Think कनेक्टिविटी फीचर दिया है जिससे थिंकफोन और थिंकपैड लैपटॉप के बीच बढ़िया इंटिग्रेशन मिलता है। नए कनेक्टिविटी फीचर के साथ यूजर्स नोटिफिकेशन, फोटो, डॉक्युमेंट और कॉपी किए गए टेक्स्ट को ThinkPad और ThinkPhone के बीच सिंक कर सकते हैं। थिंकपैड यूजर्स, थिंकफोन को लैपटॉप के जरिए वीडियो कॉल के लिए वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स अपने थिंकपैड की स्क्रीन पर, थिंकफोन में इंस्टॉल किए गए ऐंड्रॉयड ऐप को चलाने का ऑप्शन भी मिलता है।

Lenovo ThinkPhone Price

लेनोवो ने अभी तक अपने Lenovo ThinkPhone की कीमत का ऐलान नहीं किया है। स्मार्टफोन को आने वाले महीनों में अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Lenovo ThinkPhone Specifications

थिंकफोन में 6.6 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल)रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पैनल पर बीच में पंच-होल नॉच दी गई है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर दी गई है।

ThinkPhone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730GPU मिलता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। थिंकफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो थिंकफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो फेज डटेक्शन ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-कैमरा लेंस और मैक्रो सेंसर भी है। लेनोवो ने फोन में डेप्थ सेंसर भी दिया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

थिंकफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए गए हैं। फोन में यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमस ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।

Lenovo ThinkPhone को कार्बन ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन का वज़न 188.5 ग्राम है। और इसका डाइमेंशन 158.76 × 74.38 × 8.26 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6E 802.11, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ThinkPhone by Motorola का यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर-रेजिस्टेंट है। स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H रेटिंग है और 1.25 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी खराब नहीं होगा।