लेनोवो ने ग्लोबल मार्केट में अपना Lenovo Tab P12 ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा Lenovo Tab M10 5G स्मार्टफोन ने भी मार्केट में एंट्री की है। बता दें कि लेनोवो टैब एम10 5जी को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। लेनोवो टैब पी12 बेहतर पर्सनल यूजर एक्सपीरियंस, 10200mAh बैटरी और 12.7 इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानिए नए Lenovo Tablet (लेनोवो टैबलेट) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Lenovo Tab P12 स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो टैब पी12 में 12.7 इंच LTPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 2944 x1840 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन डेनसिटी 273ppi है। लेनोवो के इस टैबलेट में क्वाड JBL स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट करता है। टैबलेच स्लिम है और लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है।
लेनोवो के इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी7050 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। कंपनी ने टैबलेट में दो बड़े OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। टैबलेट में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo Tab P12 में 13 मेगापिक्सल फ्रंट अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 10200mAh की बैटरी दी गई है जिससे 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो लेनोवो टैब पी12 टैबलेट में ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, RGB सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कंपास और हॉल सेंसर दिए गए हैं। लेनोवो का यह टैबलेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है जो पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड है। टैबलेट का डाइमेंशन 293.3 x 190.7 x 6.9 mm और वजन 615 ग्राम है।
Lenovo Tab P12
कीबोर्ड और लेनोवो टैब पेन प्लस के साथ लेनोवो टैब पी12 को 499 यूरो (करीब 45,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट कुछ मार्केट में करीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
वहीं सिर्फ लेनोवो टैब पेन प्लस के साथ लेने पर लेनोवो के इस टैबलेट को 399 यूरो (करीब 36,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह टैबलेट स्टॉर्म ग्रे और ओट कलर में आता है।