Lenovo Tab M8 (4th Gen) को जापान में लॉन्च कर दिया गया है। नया टैबलेट पिछले साल जून 2021 में लॉन्च हुए Lenovo Tab M8 (3rd Gen) का अपग्रेड वेरियंट है। चौथी जेनरेशन वाले लेनोवो टैब एम8 में कॉम्पैक्ट और स्लिम डिजाइन मिलती है। लेनोवो का यह टैब ऐंड्रॉयड 12 ओएस, 5100mAh की बैटरी के साथ आता है। जानें इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Lenovo Tab M8 (4th Gen) price

लेनोवो टैब एम8 (4th Gen) के वाई-फाई ओनली मॉडल की कीमत जापान में 23,800 JPY (करीब 14,200 रुपये) है। वहीं LTE एडिशन की कीमत 26,800 JPY (करीब 16,000 रुपये) है। टैबलेट को जापान में आर्कटिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। वहीं दूसरे मार्केट्स में यह टैबलेट आर्कटिक ग्रे और एबीस ब्लू कलर में मिलेगा।

Lenovo Tab M8 (4th Gen) Specifications, Features

Lenovo Tab M8 (4th Gen) में 8 इंच IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन एचडी रेजॉलूशन (1280 x 800 पिक्सल) ऑफर करती है। टैबलेट में आंखों पर जोर ना पड़े, इसके लिए Eye Care मोड दिया गया है। ऑडियो के लिए डिवाइस में ड्यूल स्पीकर्स और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी हैं।

लेनोवो के इस नए टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo Tab M8 (4th Gen) टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। लेनोवो ने पुष्टि की है कि टैबलेट में 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। यह टैबलेट 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tab M8 (4th Gen) को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है। लेनोवो के मुताबिक, लेनोवो के इस टैबलेट से सिंगल फुल चार्ज में 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह टैबलेट सिंगल सिम स्लॉट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 197.97 x 119.82 x 8.95 और वज़न करीब 320 ग्राम है।