Lenovo Tab M10 5G launched: Lenovo Tab M10 5G टैबलेट को आखिरकर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो के इस लेटेस्ट टैबलेट में 10.61 इंच की डिस्प्ले, 7700mAh बैटरी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के टैबलेट पोर्टफोलियो का यह नया टैबलेट 25000 रुपये से कम कैटिगिरी में आता है। लेनोवो टैब एम10 5जी में 6 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे मिलते हैं। जानें Lenovo के इस नए टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Lenovo Tab M10 5G स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो टैब एम10 5G में 10.61 इंच LCD पैनल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को टैबलेट में शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा। डिवाइस में दी गई स्क्रीन (2000 x 1200 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और पीक ब्राइटनेस की 400 निट्स तक सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पैनल TÜV eye care सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है कि ब्लू लाइट कम से कम पड़े और यूजर्स को सुविधाजनक रीडिंग एक्सपीरियंस मिल सके।
Lenovo Tab M10 5G का वजन 490 ग्राम है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जिससे 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है।
लेनोवो के इस नए टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है। कंपनी ने टैबलेट में 4 व 6 जीबी रैम विकल्प दिए हैं। टैबलेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस को 8 मेगापिक्सल सेल्फी और 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में डॉल्बी एटमस के साथ ड्यूल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। हैंडसेट को नैनो सिम कार्ड सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo Tab M10 5G कीमत
लेनोवो टैब एम10 5जी स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 24,999 रुपये से देश में शुरू होती है। ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट से फोन को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट की बिक्री देश में 15 जुलाई 2023 से शुरू होगी। और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट व लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।