लेनोवो ने 29 अगस्त 2022 में अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया। चीनी टेक कंपनी ने अपने लेटेस्ट पोर्टफोलियो में Tab M10 Plus (3rd Gen) को शामिल किया है। नए लॉन्च हुए ऐंड्रॉयड टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया है। यह टैबलेट 10.61 इंच 2K IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस से पावरफुल प्रोसेसर के साथ बेस्ट मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा।

Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) Price

लेनोवो टैब एम10 प्लस (3rd Gen) को वाई-फाई ओनली और एलटीई वेरियंट में लॉन्च किया गया है। वाई-फाई ओनली वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं एलटीई वेरियंट का दाम 21,999 रुपये है।

लेनोवो के इस नए ऐंड्रॉयड टैबलेट को ऐमजॉन इंडिया और लेनोवो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह टैब ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। डिवाइस को स्टॉर्म ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Lenovo M10 Plus (3rd Gen) Specifications

लेनोवो टैब एम10 प्लस (3rd Gen) में 10.61 इंच 2K IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 15:9 और रेजॉलूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। लेनोवो के इस टैबलेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

लेनोवो टैब एम10 प्लस (3rd Gen) का वज़न करीब 465 ग्राम है। कैमरे की बात करें तो लेनोवो के इस नए टैबलेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा मिलता है। लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है। लेनोवो टैब एम10 प्लस (3rd Gen) से 4 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम, 60 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 12 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक और 14 घंटे तक वेब ब्राउजिंग टाइम मिलने का दावा किया गया है।

लेनोवो टैब एम10 प्लस में एक्सीलेरोमीटर सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप मौजूद हैं।