Lenovo ने चीन में अपनी Legion सीरीज का नया ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Legion Y700 Ultimate Edition टैबलेट 8 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। नया लेनोवो ऐंड्रॉयड टैबलेट कलर-चेंजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ आता है। इस टैबलेट को 3,299 युआन (करीब 38,660 रुपये) की लॉन्च ऑफर पर उपलब्ध कराया गया है। Legion Y700 की तरह ही Lenovo Legion Y700 Ultimate Edition को ग्लोबली उपलब्ध कराने को लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। बता दें कि लेनोवो ने इसी महीने की शुरुआत में Lenovo Tab P11 Plus टैबलेट लॉन्च किया था।

Legion Y700 के स्टैंडर्ड मॉडल को फरवरी में चीन में रिलीज किया गया था। Legion Y700 Ultimate Edition में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर्स मिलते हैं। यह टैबलेट एक शानदार गेमिंग डिवाइस है। यह ऐंड्रॉयड टैबलेट एक कॉम्पैक्ट टैब है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। टैबलेट में क्रोम शैल एक्स्टीरियर डिजाइन मिलती है। Legion Y700 में दिए गए एलसीडी पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। लेनोवो ने अपने नए ऐंड्रॉयड टैबलेट को व्हाइट और ग्लेयर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया है।

Legion Y700 Ultimate Edition की कीमत 3,699 युआन ( करीब 43,400 रुपये) है। लेकिन जैसा कि हमने बताया, लॉन्च ऑफर के तहत इसे 3,299 युआन (करीब 38,660 रुपये)में खरीदा जा सकता है। इसमें रियर पर एक ग्लास पैनल दिया गया है। ग्लास बैक पैनल कलर बदलता है और गेमिंग के दौरान यह यह गेमर्स को काफी पसंद आएगा।

चीन में 3,299 युआन (करीब 38,660 रुपये) के तीन मॉडल उपलब्ध कराए जा चुके हैं। लेकिन ग्लोबल मार्केट में टैबलेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

याद दिला दें कि लेनोवो टैब पी11 प्लस की कीमत भारत में 25,999 रुपये है। टैबलेट ऐमजॉन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह स्लेट ग्रे कलर में आता है।लेनोवो टैब पी11 प्लस में 11 इंच की 2K IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले TUV सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने भारत में इस टैबलेट का सिर्फ एक ही वेरियंट लॉन्च किया है और यह वाई-फाई व LTE सपोर्ट के साथ आता है। लेनोवो के इस टैबलेट में डॉल्बी एटमस के साथ चार स्पीकर दिए गए हैं। इसमें दो माइक और स्मार्ट वॉइस डीएसपी है। लेनोवो टैब में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें नहीं मिलता। लेनोवो के इस टैबलेट में 7700mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंग चार्ज में बैटरी 15 घंटे तक चलेगी। यह टैबलेट 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।