Lenovo Legion Gaming Smartphone, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो अपने सब-ब्रांड लीजन के अंतर्गत नए गेमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आगामी गेमिंग स्मार्टफोन की अहम खासियत यह होगी कि इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

हाल ही में लेनोवो ने वीबो पर एक टीज़र को पोस्ट किया है जिससे इस बात की जानकारी मिली है कि आगामी लेनोवो लीजन गेमिंग स्मार्टफोन में यूजर को 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो सबसे तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा।

याद करा दें कि फिलहाल Oppo ब्रांड का Oppo Reno Ace सबसे तेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन है, बता दें यह ओप्पो 65 वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

इस तकनीक की मदद से यह ओप्पो रेनो ऐस की 4000 mAh की बैटरी को केवल 27 मिनट में ही चार्ज कर देता है। वहीं, Black Shark 3 स्मार्टफोन में भी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और इस तकनीक की मदद से फोन में जान फूंकने के लिए दी गई 4720 mAh की बैटरी केवल 38 मिनट में चार्ज हो जाती है।

Lenovo Legion Gaming Smartphone
Lenovo Legion Gaming Smartphone: जानें, लेनोवो गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी Lenovo ने अपने आगामी गेमिंग स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि फोन में 5050 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम कर सकती है।

लेनोवो पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि इस गेमिंग स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 5जी मॉडम होगा। यह फोन दोनों ही SA/NSA मोड्स में 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।

आगामी स्मार्टफोन लेटेस्ट एलपीडीडीआर5 रैम सपोर्ट के साथ यूएफएस 3.0/ 3.1 फ्लैश स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन हो सकती है।

arogya Setu India COVID-19 Tracker: Corona से लड़ाई में ऐसे मदद करता है आरोग्य सेतु ऐप

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 आज होंगे लॉन्च, जानें, क्या होगा इनमें खास