Flipkart Sale: आप भी अगर साल 2020 के खत्म होने से पहले खुद के एक नया Laptop खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर कई लैपटॉप मॉडल्स भारी डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। हम आज आपको इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ मिलने वाले लैपटॉप मॉडल्स के बारे में बताएंगे। आप भी अगर एक्सट्रा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो ICICI Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Lenovo Ideapad S340: इस Lenovo Laptop में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड डिस्क, 256 जीबी एसएसडी, विंडोज 10 होम, 14 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले है।

Flipkart
Flipkart Sale: कई लैपटॉप मिल रहे सस्ते में (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस लैपटॉप मॉडल पर 29 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप को 56,990 रुपये (एमआरपी 81,090 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब यह लैपटॉप एमआरपी से 24,100 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

HP 14 Core i5 10th Gen: इस HP Laptop में 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी, विंडोज 10 होम, 14 इंच एचडी WLED बैकलिट ब्राइटव्यू SVA डिस्प्ले है। इस लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Flipkart
Flipkart Sale: कई लैपटॉप मिल रहे सस्ते में (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस लैपटॉप मॉडल पर 17 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप को 47,490 रुपये (एमआरपी 57,331 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब यह लैपटॉप एमआरपी से 9,841 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

ये भी पढ़ें- Poco X3 से लेकर OnePlus Nord तक, ये हैं 25 हजार से कम में मिलने वाले 2020 के 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट