Lenovo Idea Tab Plus Launched: लेनोवोने भारत में अपना लेटेस्ट किफायती टैबलेट लॉन्च कर दिया है। नया टैबलेट अगस्त में लॉन्च हुए Lenovo Idea Tab का प्रीमियम मॉडल है। नए लेनोवो आइडिया टैब प्लस में 12GB तक रैम, 10200mAh बड़ी बैटरी और 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह टैब मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट के साथ आता है। जानें लेनोवो के इस टैबलेट में क्या कुछ है खास…

Lenovo Idea Tab Plus Price

लेनोवो आइडिया टैब प्लस के वाई-फाई और 5G कनेक्टिविटी वाले 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। टैबलेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 30,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। सभी मॉडल्स के साथ बॉक्स में Tab Pen स्टायलस मिलता है।

ओप्पो का धमाल! 6500mAh बड़ी बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरे वाला Oppo Reno 15C स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

डिवाइस भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री लेनोवो की वेबसाइट और अमेज़न पर 22 दिसंबर से शुरू होगी। टैबलेट को सिंगल लूना ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Lenovo Idea Tab Plus Specifications

लेनोवो आइडिया टैब प्लस में 12.1 इंच LCD स्क्रीन है जो 2.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस की 800 निट्स ऑफर करती है। टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 12 जीबी तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है।

OnePlus 15R launch: भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई वनप्लस के नए फोन की कीमत, जानें फीचर्स, कैमरा व बैटरी की हर डिटेल

Lenovo Idea Tab Plus में 10200mAh बड़ी Li-ion बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का वजन 540 ग्राम है। टैबलेट मे Lenovo NotePad, Circle to Search, Gemini के अलावा Tab Pen स्टायलस सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई ओनली वेरियंट में 802.11 a/b/g/n/ac Wi-Fi स्टैंडर्ड और LTE मॉडल में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। फोन ब्लूटूथ 5.2 के साथ आता है।