Lenovo A7, latest smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लेनोवो ए7 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Lenovo स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। जानें फोन की अन्य खासियतों और कीमत के बारे में।
Lenovo A7 Specifications
लेनोवो ए7 में 6.07 इंच वॉटरड्रॉप डिस्प्ले है, फिलहाल रिजॉल्यून की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन पिछले महीने सामने आए गूगल प्ले कंसोल के अनुसार, यह लेटेस्ट स्मार्टफोन (720 x 1560 पिक्सल) एचडी+ रिजॉल्यूशन और इसकी पिक्सल डेनसिटी 320 पिक्सल प्रति इंच हो सकती है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ यूनिसॉक एससी9863ए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए PoweVR IMG8322 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
लिस्टिंग से इस बात का पता चला है कि फोन में 2 जीबी रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेटेस्ट फोन Android 9 Pie पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट को भी जगह मिली है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो 4000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है। कंपनी का दावा है क यह 10 घंटे का ऑडियो प्लेबैक, 416 घंटे का स्टैंडबाय और 84 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देती है।
Lenovo A7 Camera
लेनोवो ए7 के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग केे लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, बता दें कि सेल्फी कैमरा को वाटरड्रॉप-नॉच में जगह मिली है। कैमरा एआई सीन रिकग्निशन और यह 12 अलग-अलग सीन को पहचान सकता है।
Lenovo A7 Price
लेनोवो ए7 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू और ब्लैक। Lenovo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में उतारा गया है।
Vodafone के टॉप 10 प्रीपेड प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मज़ा, साथ ही ढेरों बेनिफिट्स भी
Reliance Jio का शानदार प्लान, 199 रुपये में इन यूजर्स को मिलता है 1000GB डेटा