चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi Redmi ने इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ बना रखी है। इसे टक्कर देने के लिए भारतीय कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। अब LAVA ने अपना बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ने भारत में अपना बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन LAVA Z91 लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी प्लस बड़ी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है, वहीं डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक MTK6739 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32GB की है इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो LAVA Z 91 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और बोकेह मोड भी दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में वीडियो ब्यूटी मोड दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस रिक्गनिशन मोड दिया गया है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में एक खास फीचर दिया गया है कि यूजर अपनी पांच अंगुलियों को अलग अलग ऐप्लीकेशन खोलने के लिए शॉर्टकट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
LAVA Z91 2 साल की वारंटी के साथ आएगा। इसके अलावा इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट फ्री दिया जाएगा। मतलब पहली बार फोन की स्क्रीन टूटने पर उसे कंपनी फ्री में बदलकर देगी। इसके अलावा इसके साथ एयरटेल की तरफ से 2,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। वहीं Redmi Note 5 की कीमत भी 9,999 रुपए है। इसमें भी 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।