Lava Z61 Pro price, made in india smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava ने भारत में अपने latest smartphone लावा ज़ेड61 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइए आपको इस budget smartphone की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Lava Z61 Pro Specification

डिस्प्ले: डुअल-सिम वाले लावा ज़ेड61 प्रो में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है। गौर करने वाली बात यह है की फोन के ऊपरी और निचले हिस्से पर चौड़ा बॉर्डर है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

Lava Z61 Pro Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: इस Lava Mobile में 3100 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।

कनेक्टिविटी: Lava Z61 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तो नहीं है लेकिन ये फोन फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ उतारा गया है।

Lava Z61 Pro Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस Lava Phone के पिछले हिस्से में 8MP का कैमरा सेंसर है। कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश सपोर्ट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में पोर्ट्रेट मोड (बोकेह), पनोरमा, बर्स्ट मोड, ब्यूटी मोड, फिल्टर्स, एचडीआर और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए हैं।

Lava Z61 Pro Price in India

लावा ज़ेड61 प्रो की भारत में कीमत 5774 रुपये तय की गई है। इस दाम में 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन दो ग्रेडिएंट फिनिस में मिलेगा, मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड।

Lava का कहना है की फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर होगी। जल्द ही ये फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।

Realme Narzo 10A की Flipkart सेल आज, खरीदने से पहले जानें बेस्ट फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

नए लुक के साथ Facebook में जुड़ा ये कमाल का फीचर, ऐसे करें ऐनेबल