नए लुक के साथ Facebook में जुड़ा ये कमाल का फीचर, ऐसे करें ऐनेबल
facebook dark mode on desktop, facebook dark mode web: फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक खास और कमाल के फीचर को लाई है लेकिन ये फीचर फेसबुक डॉट कॉम पर जोड़ा गया है। इस फीचर को कैसे ऐनेबल करना है, आइए जानते हैं।

Facebook Dark Mode, Facebook Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook भी अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग फीचर्स और लुक को बेहतर बनाने को लेकर काम करता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Facebook Messenger में डार्क मोड देने के बाद अब कंपनी ने फेसबुक डॉट कॉम पर नए लुक के साथ यूजर के लिए डार्क मोड फीचर को भी जोड़ा है।
Facebook Dark Mode: ऐसे करें ऐनेबल
फेसबुक इस्तेमाल करते हुए यूजर की आंखों को राहत देने के लिए फेसबुक क्लीन लुक के साथ नए डार्क फीचर को भी लाई है। आप भी अगर डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप के जरिए facebook.com का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप आसानी से डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप भी अगर फेसबुक डॉट कॉम पर डार्क मोड फीचर ऐनेबल करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कैसे करें तो आइए बताते हैं की कैसे आप इस फीचर को ऐनेबल कर सकेंगे। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1) सबसे पहले तो आप फेसबुक डॉट कॉम पर अपने अकाउंट को साइन इन करें।
2) इसके बाद अब आपको दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी।
3) प्रोफाइल पिक्चर के राइट साइड में आपको एक ड्रॉप डाउन आइकन दिखेगा जो Account ऑप्शन है।
4) अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे, यहां आपको डार्क मोड भी लिखा नज़र आएगा।

5) डार्क मोड के आगे दिख रहे बटन पर टैप कर, इस फीचर को ऐनेबल करें। आप जब चाहें इस विकल्प को बंद भी कर सकते हैं।
OnePlus Nord भारत में इस दिन होगा लॉन्च, Amazon पर 15 जुलाई से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर बुकिंग
दो सेल्फी कैमरे वाला Moto G 5G Plus लॉन्च, 5000 mAh बैटरी समेत ये हैं फोन के बेस्ट फीचर्स
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।