Lava Z61 Pro Price, Lava A5 Price, Lava A9 Price: आप भी non chinese smartphone या फिर फीचर फोन खरीदना का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन मोबाइल कंपनी लावा ने Independence Day 2020 से पहले लावा ज़ेड61 प्रो, लावा ए5 और लावा ए9 के ProudlyIndian स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। आइए आपको नए एडिशन की भारत में कीमत और फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Lava Z61 Pro Specifications
डिस्प्ले: डुअल-सिम वाले लावा ज़ेड61 प्रो स्मार्टफोन में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन के ऊपरी और निचले हिस्से पर चौड़ा बॉर्डर है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
Lava Z61 Pro Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Lava Phone में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: इस Lava Smartphone में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी क्षमता: लावा ज़ेड61 में जान फूंकने के लिए 3,100 mAh की बैटरी दी गई है।
Lava Z61 Pro Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Lava A5 Specifications
डुअल-सिम वाले लावा ए5 फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीए (240×320 पिक्सल) डिस्प्ले है। कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है।
फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, बात करें बैटरी क्षमता की तो फोन में 1,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन तीन दिनों तक चल सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 123x51x12.85 मिलीमीटर है।
Lava A9 specifications
डुअल-सिम वाला लावा ए9 फोन में 2.8 इंच क्यूवीजीए (240×320 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर 1.3MP का रियर कैमरा है। फोन में आपको 4 एमबी रैम और स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प मिलेगा।
फोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। Lava A9 में जान फूंकने के लिए 1,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की फोन सिंगल चार्ज में 6 दिनों तक चल सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 131×56.9×12 मिलीमीटर है।
Lava Z61 Pro Price in India
लावा ज़ेड61 प्रो के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,777 रुपये है। फोन का शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट है जिसके बैक पैनल पर नीचे की तरफ #ProudlyIndian लोगो नज़र आएगा। याद करा दें की इस फोन को जुलाई में दो कलर वेरिएंट के साथ उतारा गया था, एंबर रेड और मिडनाइट ब्लू।
Lava A5 Price in India
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की लावा ए5 और लावा ए9 दोनों ही फोन तिरंगे के रंगों वाले बैक पैनल के साथ आएंगे। बात कीमत की करें तो इस Lava Mobile फोन की कीमत 1,333 रुपये है।
Lava A9 Price in India
जैसा की हमने आपको बताया की फोन के बैक पर तिरंगे के रंगों वाले बैक पैनल मिलता है। इस फोन की कीमत 1574 रुपये तय की गई है। Lava ने कहा की जल्द ही तीनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध होंगे। खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट पर लावा ए5 और लावा ए9 दोनों ही फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्ट थे।
500 रुपये से कम में Jio और Vodafone के 5 प्लान्स, किस प्लान में मिलेगा आपको ज्यादा फायदा, जानें
Vivo Y1s बजट स्मार्टफोन इन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन