Lava X3 (2022) स्मार्टफोन को देश में 20 दिसंबर को प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। लावा के इस एंट्री-लेवल फोन को अब भारत में 27 दिसंबर से खरीदा जा सकता है। यह फोन 2016 में लॉन्च हुए लावा एक्स3 का 2022 एडिशन है। लावा का यह 4000mAh बैटरी, 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ आता है। जानें लावा एक्स3 (2022) में क्या-कुछ है खास?

Lava X3 price in India

लावा एक्स3 को भारत में 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। लावा के इस फोन को ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को लावा प्रोबड्स N11 नेकबैंड फ्री मिलेगा। इन नेकबैंड की कीमत 2,299 रुपये है।

लेटेस्ट लावा स्मार्टफोन को चारकोल ब्लैक, आर्कटिक ब्लू और लस्टर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन मार्केट में लावा का यह फोन Redmi A1 Series, Tecno Pop 6 Pro और Infinix Smart 6 को टक्कर देगा।

Lava X3 (2022) specifications

लावा एक्स3 (2022) में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल)ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। लावा के इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दिया गया है।

Lava X3 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

लावा एक्स3 में रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में एक VGA कैमरा और एलीडी फ्लैश भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। घरेलू कंपनी के इस लेटेस्ट फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.6 x 75.6 x 9.2 मिलीमीटर और वज़न करीब 210 ग्राम है।