Lava Pulse Price, Lava Feature Phone: भारतीय हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava ने अपने नए फीचर फोन लावा प्लस लॉन्च कर दिया है। ये Lava Mobile फोन थोड़ा अनोखा है और वो ऐसे की फोन में यूजर्स को हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Lava Pulse फोन की मदद से यूजर केवल अपने हाथ की उंगली या कह लीजिए फिंगर को सेंसर पर रखकर हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
फोन में हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर का पता लगाने की सुविधा भी है, केवल यूजर को पीछे की तरफ दिए सेंसर पर फिंगर या कह लीजिए उंगली को रखना है और फिर आप डिस्प्ले पर रिजल्ट देख पाएंगे, यूजर चाहें तो रिजल्ट को सेव भी कर सकते हैं।
Lava Pulse Specifications
डिस्प्ले: डुअल-सिम वाले लावा प्लस फीचर फोन में 2.4 इंच (240×320 पिक्सल) क्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस Lava Feature Phone में 100 एसएमएस और फोन बुक में 500 कॉन्टैक्ट तक सेव किए जा सकते हैं।
रैम और स्टोरेज: फोन में 32MB रैम है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 1800 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, ऐसा कहा गया है की फोन की बैटरी 6 दिनों तक चल सकती है।

कनेक्टिविटी: अब बात कनेक्टिविटी की करें तो फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम रेडियो की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और यूजर्स की सुविधा के लिए 7 भाषाओं में टाइपिंग की सुविधा भी है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 124.5×52×12.45 मिलीमीटर है।
Lava Pulse Price in India
भारत में लावा प्लस फीचर फोन की कीमत 1599 रुपये तय की गई है। इस Lava Phone का सिंगल कलर वेरिएंट उतारा गया है, गोल्ड रोज़। ग्राहक इस लावा फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।
Android Games: खेलनी है Made in India गेम्स तो ये हैं 5 ऑप्शन्स, देखें लिस्ट
Oppo A53 हुआ लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत