लावा के ऑडियो ब्रांड Probuds ने Probuds Aria 911 Mega Flash Sale का ऐलान कर दिया है। यह सेल 21 अक्टूबर से शुरू होगी। फेस्टिव सेलिब्रेशन के तहत, कंपनी ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स के लिए 30-दिन का ट्रायल प्रोग्राम पेश कर रही है। लिमिटेड-टाइम ऑफर के तहत, पहले 100 ग्राहकों के पास स्पेशल प्राइस पर इन ईयरबड्स को खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा अन्य फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर भी हैं।

11 रुपये में ईयरबड्स कब मिलेंगे?

Probuds ने ‘Diwali Zero-Risk Muhurat Sale’ एक स्पेशल कैंपन की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को यूनिक, रिस्क-फ्री शॉपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। सेल की बिक्री 21 अक्टूबर से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी। ‘मुहूर्त ट्रेडिंग डे’ के दिन आने वाले इस ऑफर में ग्राहकों को 21 रुपये के एक्सक्लूसिव प्राइस पर Probuds Aria 911 खरीदने का मौका होगा। लेकिन ध्यान रहे कि कंपनी ने सिर्फ 100 यूनिट ही खरीदने के लिए उपलब्ध करवाए हैं। फ्लैश सेल में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी। ईयरबड्स को ऐमजॉन इंडिया और lavamobiles.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

दिवाली से पहले लाखों रेल यात्री परेशान, रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट और ऐप हुए ठप

कंपनी 30 दिन के लिए ट्रायल प्रोग्राम भी ऑफर कर रही है। इस प्रोग्राम के जरिए ग्राहक एक महीने तक अपने खरीदे गए प्रोडक्ट्स को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। अगर उन्हें प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो वे डोरस्टेप रिटर्न का विकल्प चुन सकते हैं। प्रोडक्ट वापस करने पर पूरा पैसा कंपनी वापस देगी। बता दें कि सभी Probuds ऑडियो डिवाइसेज (वायर्ड ईयरफोन के अलावा) पर ‘Money Back Challenge’ चैलेंज लागू है।

फ्लिपकार्ट सेल में OnePlus, Oppo, Redmi के टैबलेट पर धमाकेदार ऑफर्स, चेक करें डील

Probuds Mega Diwali Contest के तहत, यूजर्स ‘Muhurat Trading’ बैनर का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और #ReturnWaliDiwali का इस्तेमाल करके Instagram पर पोस्ट कर सकते हैं। पोस्ट में ऑफिशियल अकाउंट @prozone_in का इस्तेमाल करें। कॉन्टेस्ट 16 से 20 अक्टूबर तक चलेगा और विजेताओं की घोषणा 22 अक्टूबर को की जाएगी।

इस कॉन्टेस्ट में कुल 110 विजेता होंगे और 100 लोगों के पास Probuds E1 जीतने का मौका होगा। जबकि पांच विजेताओं को Probuds Aria 911 और Probuds Wave 921 मिलेंगे।