उम्मीद के मुताबिक, लावा ने अपनी Blaze Series का दूसरा स्मार्टफोन Lava Blaze Pro लॉन्च कर दिया है। Lava ने इसी साल जुलाई में लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन पेश किया था। खास बात है कि कंपनी ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। लावा का कहना है कि कंपनी अपने 360-डिग्री मार्केटिंग कैंपेन और स्मार्टफोन के लिए कार्तिक आर्यन को फीचर करेगी। बात करें नए लावा ब्लेज़ प्रो की तो इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 5000mAh की बैटरी दी गई है। पिछले कुछ दिनों से फोन से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही थीं। जानें लावा ब्लेज़ प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Lava Blaze Pro Price in india

लावा ब्लेज़ प्रो स्मार्टफोन को देश में 10,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन फ्लिपकार्ट और लावा की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। लावा का यह फोन ग्लास गोल्ड, ग्लास ग्रीन, ग्लास ब्लू और ग्लास औरेंज कलर में मिलता है।

लावा ने अपने नए फोन के साथ ‘free service at home’सर्विस भी ऑफर की है। इसके तहत फोन में किसी भी तरह की खराबी होने पर डोरस्टेप सर्विस मिलेगी।

इसके अलावा लावा ने वारंटी पीरियड के दौरान स्क्रीन टूटने पर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस भी दी है। कंपनी ब्रैंड-न्यू प्री-सेल एक्सपीरियंस के लिए ‘Demo at home’ दे रही है जिसके तहत ग्राहक घर या फिर अपनी सुविधा की किसी और लोकेशन पर लावा ब्लेज़ प्रो का फर्स्ट-हैंड एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

इन सभी सर्विसेज का फायदा ग्राहक लावा की आधिकारिक वेबसाइट या फिर आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर से ले सकते हैं। इसके लिए 9289065050 पर “DEMO” लिखकर भेजना होगा।

Lava Blaze Pro specifications

लावा ब्लेज़ प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1600 × 720 पिक्सल) है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG PowerVR GE8320 GPU मिलता है। लावा के इस नए फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 3GB रैम तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

लावा का लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। लावा के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

बात करें फोटोग्राफी की तो लावा ब्लेज़ प्रो में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी एलईडी फ्लैश के साथ रियर पर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लावा ब्लेज़ प्रो में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लावा के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.75×76.3×8.9 मिलीमीटर है।