Lava ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए Lava Blaze स्मार्टफोन को कंपनी ने 10000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में उपलब्ध कराया है। लावा के नए फोन में बैक पैनल पर ग्लास फिनिश दी गई है। फोन में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। लावा के नए फोन को बाजार में मौजूद Poco C31, Realme C30, Moto E32s जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर मिलेगी। जानिए लावा के नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Lava Blaze price in India
लावा ब्लेज़ को देश में 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 9,699 रुपये रखी गई है। लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत फोन को 8,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप सिटी या बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के साथ फ्लिपकार्ट से 10 फीसदी की खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत छूट मिल जाएगी। डिवाइस अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी।
कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत फोन को प्री-बुक करने वाले शुरुआती 1000 ग्राहकों को प्रोबड्स 21 फ्री देगी।
Lava Blaze specifications
लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ 1600 x 720 (पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में एक वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। लावा के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। वहीं स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
लावा ब्लेज़ में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल सेकंडरी और एक VGA सेंसर है। सेल्फी और वीडियो के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 10W टाइप-सी फास्ट चार्जर मिलता है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, टाइप-सी चार्जिंग भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।