Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम वेरियंट में लॉन्च कर दिया गया है। लावा ब्लेज़ 5जी हैंडसेट को सबसे पहले कंपनी ने 2022 में 4 जीबी रैम के साथ नवंबर 2022 में लॉन्च किया था। फोन के नए 8 जीबी रैम वेरियंट को 15,000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। यह मॉडल ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। नए 8GB रैम वेरियंट में सारे स्पेसिफिकेशन्स, ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। जानें सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Lava Blaze 5G 8GB RAM कीमत और उपलब्धता
लावा ब्लेज़ 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन इंडिया और लावा ऑनलाइन स्टोर से 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि 4 जीबी व 6 जीबी रैम वेरियंट को क्रमशः 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।
Lava Blaze 5G 8GB स्पेसिफिकेशन्स
लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 165.3×76.4×8.9mm और वजन 207 ग्राम है। बता दें कि लावा ब्लेज़ 2 को अप्रैल में 8,999 रुपये के दाम में लॉन्च किया गया था।
Lava Blaze 5G स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.51 इंच एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 8 GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
लावा के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट किया गया है। लावा के इस हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Virtual Ram फीचर के जरिए रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।