Lava Blaze 1X 5G Launched in India: Lava Mobiles ने भारत में अपना नया फोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा का नया बजट स्मार्टफोन Blaze 1X 5G है। लावा ब्लेज़ 1एक्स 5जी, पिछले साल लॉन्च हुए Lava Blaze 5G का अपग्रेड वेरियंट है। लेटेस्ट लावा ब्लेज़ 1एक्स 5जी में ग्लास बैक पैनल, फ्लैट फ्रेम और 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए लावा स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Lava Blaze 1X 5G Specifications
लावा ने पुष्टि कर दी है कि Blaze 1X 5G को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, फोन की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। लावा ने खुलासा किया है कि नए ब्लेज़ 1एक्स को ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए लावा स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (1600 × 720 पिक्सल) ऑफर करती है। 2.5D डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। डिस्प्ले के निचले हिस्से को छोड़कर बाकी बेज़ल पतले हैं। डिवाइस को WideVine L1 सर्टिफिकेशन के साथ उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं।
लावा के लेटेस्ट फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और VGA कैमरे के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ब्लेज़ 1एक्स 5जी में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze 1X 5G एक बजट स्मार्टफोन है। और इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जो 7nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ फोन में 5GB तक रैम मिल जाएगी। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ब्लेज़ 1एक्स 5जी को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में भारत में मल्टीपल 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। Blaze 1X 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 12W का चार्जर मिलता है। डिवाइस में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस आदि स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। लावा का यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।