Lava BeU Price, Smartphones under 10000: देसी हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा ने महिलाओं के एक खास स्मार्टफोन लावा बीयू को लॉन्च कर दिया है। इस Budget Smartphone को महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Lava Mobile फोन में सेफ्टी एप प्री-लोडेड है। आइए आपको इस लेटेस्ट लावा स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।
Lava BeU Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला यह Lava Mobile फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है और यह स्टॉक एक्सपीरियंस देता है। फोन में 6.08 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी डीडीआर4 रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.85 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी: फोन में 4,060 mAh की बैटरी दी गई है, दावा किया गया है कि बैटरी सिंगल चार्ज पर 16 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें- Nokia ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट फीचर्स वाला अपना पहला AC, फोन से कर सकेंगे कंट्रोल, जानें कीमत
डाइमेंशन: Lava BeU की लंबाई-चौड़ाई 155.5×73.3×9.82 मिलीमीटर और वज़न 175.8 ग्राम है।
Lava BeU Price in India
इस Lava Mobile फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है, 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,888 रुपये है। लावा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन रोज़ पिंक कलर वेरिएंट में लिस्ट है।