Lava Agni 2 Launched: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफोन अग्नि 2 5जी देश में लॉन्च कर दिया है। Lava Agni 2 5G एक मिड-रेंज फोन है और कंपनी ने डिवाइस को 6.78 इंच कर्व्ड स्क्रीन, पावरफुल चिपसेट के साथ पेश किया है। नए लावा स्मार्टफोन (Lava Smartphone) की सबसे अहम खासियत है कि देश में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला हैंडसेट है। जानें Lava के इस नए हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Lava Agni 2 Specfifications
लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR, HDR10 और HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Lava Agni 2 को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और कंपनी ने फोन में दो साल के लिए ओएस अपडेट व तीन साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
लावा के इस हैंडसेट में 3rd जेनरेशन Vapour Chamber कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। बात करें कैमरे की तो अग्नि 2 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का कहना है कि 20000 रुपये से कम में आने वाला यह पहला फोन है जिसे 1.0 माइक्रोन (1um) पिक्सल सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है।
Lava Agni 2 5G Price in India
लावा अग्नि 2 5जी स्मार्टफोन को देश में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री देश में 24 मई से शुरू होगी। फोन को क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए ऐमजॉन इंडिया से 2,000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। यानी फोन 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।