Lava Agni 2 5G Sale in India: लावा ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G लॉन्च किया था। अगर आप 20000 रुपये से कम में बढ़िया लुक वाले स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो Lava के इस नए 5जी फोन के बारे में सोचा जा सकता है। लावा अग्नि 2 5जी स्मार्टफोन की बिक्री आज (24 मई 2023) से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हो रही है। Agni 2 5G स्मार्टफोन 50MP रियर कैमरा और 4700mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें Lava के इस नए फोन की कीमत, ऑफर्स व खासियतों के बारे में सबकुछ…

Lava Agni 2 5G Price in India

लावा अग्नि 2 5जी स्मार्टफोन को देश में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को सभी बड़े बैंकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। यानी स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 19,999 रुपये रह जाएगी। लावा के इस नए फोन को ग्लास विर्डियन कलर में खरीदा जा सकता है।

Lava Agni 2 5G Features

लावा अग्नि 2 5जी स्मार्टफोन मं 6.78 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

लावा का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है। Lava Agni 2 में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। लावा ने हैंडसेट में 2 साल के लिए ऐंड्रॉयड OS और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।

सिक्यॉरिटी के लिए Lava Agni 2 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन सिर्फ 16 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

कैमरे की बात करें तो लावा के इस हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में सभी स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि मिल जाएंगे।