latest smartphones under 10000, Android 10 Smartphones in india: आपका बजट 10,000 रुपये है और आप इस प्राइस सेगमेंट में एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो एंड्रॉयड 10 से लैस हो तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। Android 10 Features की बात की जाए तो यूजर को नेटिव डार्क मोड, जेस्चर कंट्रोल, डिजिटल वेलबींग शानदार फीचर्स मिलते हैं। फिलहाल Android की तरफ से बेस्ट सॉफ्टवेयर अनुभव लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर के साथ मिलेगा।
यदि आप बिना अधिक पैसे खर्च किए बेस्ट एंड्रॉयड अनुभव चाहते हैं तो हम आज आपको 10,000 रुपये से कम बजट में Realme और Nokia ब्रांड के ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी देंगे जो एंड्रॉयड 10 के साथ आते हैं।
Realme C3 Price in India
भारत में रियलमी सी3 की शुरुआती कीमत 7499 रुपये है, इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8499 रुपये है।
Realme C3 Specifications
रियलमी सी3 में 6.52 इंच मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, बता दें कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित Realme UI पर चलता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 12nm एआई प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी52 जीपीयू है।अगर आप रियलमी सी3 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
Nokia 2.3 Price in India
यदि आप नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। पिछले साल इस फोन को एंड्रॉयड 9 के साथ उतारा गया था लेकिन अब इस फोन को एंड्रॉयड 10 ओटीए अपडेट मिलने लगा है।
Nokia 2.3 Specifications
नोकिया 2.3 में 6.2 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
latest smartphones under 10000: जानें, एंड्रॉयड 10 स्मार्टफोन्स के बारे में (फोटो- नोकिया डॉट कॉम)
Nokia 2.3 में 4,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। गौर करने वाली बात यह है की सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है। नोकिया 2.3 के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है, इसके अलावा यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Nokia 3.2 Price in India
नोकिया 3.2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड 9 के साथ उतारा गया था लेकिन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने के कारण अब इस फोन को Android 10 update मिल चुका है। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 7488 रुपये है, बता दें इस दाम में आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Nokia 3.2 Specifications
याद करा दें कि नोकिया 3.2 को भारत में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
COVID-19 India Tracker Live: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों आधिकारिक जानकारी
COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में कैसा है हाल, ऐसे पाएं Corona मरीजों की जानकारी
