Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस बार 26 अगस्त (सोमवार)को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा-वृन्दावन के साथ-साथ पूरे देश में इस त्यौहार को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। नंदगोपाल के भक्तों में अपने भगवान के प्रति इस दिन एक अलग ही जोश और भक्ति भावना देखने को मिली है। कन्हैया, गोवंद, गोपाल, नंदलाल, बाल गोपाल, मुरली मनोहर, मनोहर जैसे नामों से लोकप्रिय कान्हा के जन्मदिन पर व्रत रखा जाता है, मन्दिरों में सजावट होती है और रात 12 बजे उनके जन्म के बाद प्रसाद बांटा जाता है। जन्माष्टमी के इस शुभ मौके पर अब व्हाट्सऐप पर भी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खूब फोटोज, मैसेज, SMS, स्टिकर, व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो लगाकर बधाई दी जाती है।

शानदार कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

Krishna Janmashtami 2024 Wishes Stickers

-सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें
-इसके बाद किसी चैट में जाएं और इमोजी आइकन पर टैप करें
-अब नीचे इमोजी और GIF आइकन के पास दिख रहे स्टीकर आइकन पर टैप करें
-इसके बाद माइक आइकन के नीचे प्लस के आइकन पर क्लिक करें
-इसके बाद कुछ स्टिकर नजर आएंगे, उन्हें स्क्रॉल करके नीचे जाएं Discover Sticker apps पर क्लिक करें
-इसके बाद यूजर्स सीधे गूगल प्लेस्टोर पर पहुंच जाएंगे, जहां स्टिकर पैक सर्च करके इंस्टॉल करना होगा।
-अब यहां सर्च बार में Janmashtami stickers for WhatsApp टाइप करें
-अब आपको कई अलग-अलग तरह के ऐप दिख जाएंगे, पसंदीदा ऐप को डाउनलोड कर लें।
-पैक इंस्टॉल होने के बाद, उसे ओपेन करें और व्हाट्सएप पैक पर एड कर लें। इसके बाद दोस्तों, परिजनों को स्टिकर के रूप में जन्माष्टमी की -शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2024: कृष्ण जिनका धाम, गोकुल जिनका धाम…कृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर करें ये स्पेशल मैसेज

Krishna Janmashtami 2024 Stickers

-आप व्हाट्सऐप पर शुभकामनाओं के लिए किसी फोटो की मदद से स्पेशल स्टिकर बना सकते हैं। इसके लिए स्टिकर मेकर ऐप डाउनलोड करना -होगा। इसके बाद ऐप ओपेन करें और Create a new sticker pack पर क्लिक करें।
-इसके बाद Add Sticker पर टैप कर उस फोटो को अपलोड करें जो आपने डाउनलोड की है या फिर फोन में मौजूद है।
-इमेज को कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
-इसके बाद Publish Sticker Pack पर टैप करें और यह पैक आपके WhatsApp में एड हो जाएगा।

गूगल प्लेस्टोर पर कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं, जो श्रीकृष्ण के अलग-अलग फोटो वाले वॉलपेपर उपलब्ध कराते हैं। इन ऐप्स में अलग-अलग तरह के वॉलपेपर हैं, जो एचडी क्वालिटी के हैं और देखने में काफी शानदार हैं। इन्हें शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है।

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images

1.देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
Happy Janmashtami 2024

2.नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।

3.गाय का माखन, यशोदा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादो की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाई 2024

4.आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्माष्टमी!

5.कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई