Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes WhatsApp Status Video (कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण दिवस है, जिसे पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भक्त इस दिन मंदिरों के साथ-साथ अपने घरों में भी कान्हा के जन्मोत्सव की धूम मचाते हैं। इस साल जन्माष्टमी का पावन पर्व आज यानी, 16 अगस्त (शनिवार) को मनाया जा रहा है। नंदलाल श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर लोग सोशल मीडिया पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजते हैं। खासकर व्हाट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status) पर फोटो, शुभकामना संदेश और शायरियां खूब शेयर की जाती हैं। आज हम आपको बता रहें हैं कृष्ण जन्माष्टमी पर फ्री वीडियो डाउनलोड करके स्टेटस लगाने का तरीका…

अगर आप भी अपने स्टेटस को खास बनाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी पर स्पेशल मैसेज, इमेज और वीडियो शेयर कर सकते हैं। साथ ही हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से अपने फोन पर जन्माष्टमी व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस मुफ्त में सेट कर सकते हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों तक कान्हा के जन्मोत्सव की खुशियां पहुंचा सकते हैं।

Krishna Janmashtami 2025 Wishes Stickers, Status: कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं स्टीकर, स्टेटस, शायरी और इमेजेज

जन्माष्टमी 2025 व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड यहां से करें

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अगर आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को खास बनाना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने मोबाइल कैमरे से छोटा-सा वीडियो शूट करके सीधे स्टेटस पर लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर तैयार फोटो और वीडियो भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pixelr, Freepik और Pinterest जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आपको कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े खूबसूरत वीडियो और इमेज मिल जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास अंदाज़ में जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

सबसे आसान है कि आप AI Tools जैसे ChatGPT, Canva, GeminiAI, GROK, Copilot को भी कमांड देकर कस्टमाइज्ड जन्माष्टमी वीडियो, इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इमेज-वीडियो क्रिएट करने के बाद डाउनलोड करके उसे मनचाहे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp पर स्टेटस वीडियो लगाने का तरीका:

अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें।
Status टैब पर जाएं
नीचे या ऊपर (फोन के अनुसार) मौजूद “Status” टैब पर टैप करें।
जहां लिखा हो “My Status” (या “+” आइकन दिखे), उस पर टैप करें।
वीडियो सेलेक्ट करें
आपकी गैलरी (Gallery) खुल जाएगी। वहां से वह वीडियो चुनें जिसे आप स्टेटस में लगाना चाहते हैं।
आप चाहें तो कैमरा आइकन से नया वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वीडियो पर टेक्स्ट, इमोजी या कैप्शन जोड़ सकते हैं।
ध्यान रखें कि व्हाट्सऐप स्टेटस में 30 सेकंड तक का वीडियो ही अपलोड होता है। इससे ज्यादा लंबा वीडियो होगा तो उसे अपने आप कट कर देगा।
स्क्रीन के नीचे राइट साइड में मौजूद Send बटन पर टैप करें।

Krishna Janmashtami whatsapp status

1.कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

2.कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3.माखनचोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।

4.फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएं
दौड़ी आये राधा रानी

Krishna Janmashtami whatsapp Wishes Images