Kodak Special Edition SE Series के नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने 1 मई 2023 को देश में नई सीरीज के तहत 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के टीवी पेश किए हैं। इसके अलावा Google के साथ पार्टनरशिप में कोडक ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के QLED GOOLE TV भी ऐमजॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध करा दिए हैं। कोडक का कहना है कि सभी नए स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इन टीवी को Amazon Great Summer Sale में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा और कंपनी ने सेल में मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा भी कर दिया है।

Kodak SE Series Price, Features

कोडक एसई सीरीज को 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया जाएगा। 24 व 32 इंच स्क्रीन एचडी रेडी है जबकि 40 इंच स्क्रीन फुलएचडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं। इन सभी टीवी में 4 जीबी रैम व 512एमबी रैम दी गई है। Kodak के इन स्मार्ट टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 जैसे ऐप्स इंस्टॉल आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में Miracast, वाई-फाई, HDMI और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 24 इंच टीवी 20W साउंड आउटपुट और 33 व 40 इंच टीवी 30W साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं।

बात करें कीमत की तो कोडक एसई सीरीज के 24, 32 इंच और 40 इंच वेरियंट को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। 4 मई से शुरू होने वाली ऐमजॉन ग्रेट समर सेल में ये टीवी छूट के साथ उपलब्ध होंगे। ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स सेल शुरू होने से 12 घंटे पहले ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। 

Kodak TV Offers
कोडक टीवी को Amazon Summer Sale में उपलब्ध कराया गया है।

इसके अलावा गूगल टीवी प्लैटफॉर्म के साथ कंपनी ने नए Kodak QLED TV से भी पर्दा उठा दिया है। ये टीवी 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं और इनका दाम 30,499 रुपये से शुरू होता है। इसके अलावा इनमें DTS TruSurround Sound, QLED 4K डिस्प्ले, डॉल्बी एटमस, डॉल्बी विज़न, HDR10+ सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बड़ी स्क्रीन वाले नए कोडक टीवी 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं।

कोडक ब्रैंड के लाइसेंस वाली Super Plastronics Pvt Ltd (SPPL) के डायरेक्टर और CEO अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक, ‘IPL का लेटेस्ट सीजन चल रहा है और हमने टेलिविजन की मांग में बढ़ोत्तरी देखी है। कोडक ने अपने स्पेशल एडिशन स्मार्ट टेलिविज़न सीरीज को लॉन्च करने का फैसला किया है जहां ग्राहक नॉन-स्मार्ट टेलिवज़न के दाम पर पॉप्युलर ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। कोडक टीवी ने ऐमजॉन के साथ साझेदारी की है और आपको आने वाले महीनों में एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े और नए लॉन्च देखने को मिलेंगे।’