अमेरिकी मल्टी-नेशनल कंपनी (एमएनसी) गूगल फेस डेटा के बदले लोगों को पांच डॉलर्स (लगभग 350 रुपए) दे रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह इन दिनों एक नए फेस अनलॉक फीचर पर काम कर रहा है। ट्रेनिंग और अन्य कारणों में यह फेस डेटा काम आता है, जिसके बदले में वह यह रकम गिफ्ट कार्ड के रूप में मुहैया करा रही है।
हालांकि, फिलहाल उस फीचर का नाम तो सामने नहीं आया है, पर कहा जा रहा है कि यह फीचर ऐप्पल की फेस आईडी को टक्कर देगा, जबकि उसकी पूरी मेथडोलॉजी गूगल के हिसाब से होगी। वैसे, गूगल ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
‘जेडडी नेट’ की खबर के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंपनी जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर अपने टीमों को फेस डेटा जुटाने के लिए भेज रही है। कंपनी के कर्मचारी इसके बदले में लोगों को 350 रुपए का गिफ्ट कार्ड दे रहे हैं, जो कि अमेजन या फिर स्टारबक्स पर (चीजों व सुविधा पर) भुनाया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से कहा गया कि जो भी लोग इस फेस डेटा देने वाली प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें गूगल पिक्सल 4 की प्रोटोटाइप डिवाइस थमाई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी का पिक्सल 4 ही पहली डिवाइस होगा, जिसमें गूगल का फेस अनलॉकिंग वाला फीचर शामिल होगा।
हालांकि, इस बारे में अधिक पुष्ट होकर कहना मुश्किल होगा, क्योंकि जो डिवाइस लोगों को दी जा रही है, वह आकार में थोड़ी बड़ी है और प्लास्टिक के केस में रहती है। जानकारों की मानें तो मैन्युफैक्चरर्स ने डिवाइस को इसलिए ढंकवा कर लोगों के बीच भेजा, ताकि उनके इस अनरिलीज हार्डवेयर को कोई पहचान न पाए।