Quick Heal Security Lab ने हाल ही में आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर पर 27 ऐसे गड़बड़ ऐप्स को पाया था, जो यूजर्स को स्मार्टफोन में असली प्ले स्टोर होने के बाद भी फर्जी गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। हालांकि, गूगल ने फौरन ऐक्शन लेते हुए उन सभी 27 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया, पर इस स्थिति में यह सवाल भी उठता है कि कहीं कुछ लोग अभी भी तो नहीं उसी फर्जी गूगल प्ले स्टोर को यूज कर रहे हैं? अगर आपके मन में भी यह शंका पनप उठी है, तब आप इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं। पर उससे पहले जानिए कि आखिर उन 27 ऐप्स मिलने पर क्विक हील क्या बोला था।
क्विक हील सिक्योरिटी लैब के मुताबिक, “अगर यूजर झांसे में आकर फर्जी गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड कर लेता है, तब उसकी डिवाइस एक Adware के चंगुल में आ जाएगी। यूजर को उस दौरान यह भी पता लगाने में दिक्कत होगी कि आखिर कौन सा ऐप उसके फोन में विज्ञापन दिखा रहा है।”
एक्सपर्ट्स की मानें तो पैरेंट ऐप हटाने के बाद भी फर्जी गूगल प्ले स्टोर डिवाइस में रह जाता है और कुछ-कुछ समय के अंतराल पर वह फुल स्क्रीन वाले विज्ञापन दिखाने लगता है। ये ऐप्स “AFAD Drift Racer” नाम के डेवलेपर ने अपलोड की थीं और इनका ताल्लुक मुफ्त कार रेसिंग गेम वाली कैटगरी से है। इनमें कुछ नाम इस प्रकार हैं: Clio car drift, Supra car drift और F500 car drift आदि।
जानकार बताते हैं कि मालवेयर (एक किस्म का वायरस) ऑथर्स के लिए यह एक तरह से मॉनिटाइजेशन कॉन्सेप्ट (पैसा कमाने का जरिया/आधार) होता है, जिससे लोगों के फोन पर अधिक संख्या में ऐड्स आते हैं और उन्हीं के जरिए ऐसे ऑथर्स की कमाई होती है।
ये ऐप्स इंस्टॉल करने पर क्या होगा?: विशेषज्ञ का मानना है कि फोन पर ये वायरसों से भरे ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद फर्जी गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए बार-बार ऑप्शन आएगा। वहां तब बताया जाएगा कि गेम के सिलसिले में उसे डाउनलोड करना जरूरी है। अगर यूजर उस दौरान इसे इंस्टाल करने से मना कर देगा, तब भी वह पॉप-अप बार-बार आएगा और उसे इंस्टॉल करने के लिए कहेगा।
[bc_video video_id=”6072278027001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
महीन बात है कि यूजर्स आसानी से इस फर्जीवाड़े को भांप न पाएं, इसलिए डेवलपर्स ने फर्जी गूगल प्ले स्टोर का आइकन बिल्कुल वैसा ही दिया है, जैसा कि असल में Google Play Store का होता है। फर्जी प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड होने के बाद वह कुछ समय के लिए तो दिखेगी, पर अचानक से उसका आइकन छिप जाएगा। वैसे, यह ऐप बैकग्राउंड में चलता रहेगा और जब तक यूजर उसे मैनुअली हटाएगा नहीं, तब तक वह उसे फुल स्क्रीन ऐड्स दिखाता रहेगा।
क्विक हील मोबाइल सिक्योरिटी ने इस तरह के ऐप्स को “Android.Dropper.F” डिटेक्शन नाम से पकड़ा था और “Android.HiddenAd.A” डिटेक्शन नाम से ड्रॉप किया था। बता दें कि गेम के संबंध में ‘गूगल प्ले गेम्स’ की जरूरत होती है। अगर कोई गेम गूगल प्ले गेम्स के सबसे नए वर्जन से भी नहीं सपोर्ट करता है, तब गूगल प्ले गेम्स को अपडेट करने का ऑप्शन आता है। यही यूजर को सीधे प्ले स्टोर से रीडायरेक्ट करता है। गूगल प्ले गेम्स कभी भी खुद से डाउनलोड नहीं होता और न ही यह इंस्टॉल होने के लिए इसका पॉप-अप अपने आप आता है।
ऐसे हटाएं Fake Google Play Store को: फोन सेटिंग्स पर जाएं, जहां App & Notification/App Manager का विकल्प मिलेगा। आगे आपको फर्जी Google Play Store को पहचानना होगा। असली Google Play Store ऐप कभी भी अनइंस्टॉल नहीं हो पाता है और उसके सामने डिसएबल का ऑप्शन आता है। ऐसे में अगर आपके फोन पर भी नकली गूगल प्ले स्टोर हो, तत्काल उसे अनइंस्टॉल करें।