टीवी का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का आगाज़ हो गया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी अपने ज्ञान से धनराशि जीतकर घर लौटते हैं तो वहीं घर बैठे दर्शक भी घर बैठे इनाम जीत सकते हैं।

Kaun Banega Crorepati दर्शकों को घर बैठे KBC Play Along के माध्यम से सवालों का सही जवाब देने पर इनाम जीतने का मौका देता है। इस साल प्ले अलॉन्ग की खास बात यह है की दर्शक टीम बनाकर खेल पाएंगे। इस बार सीज़न में हर दिन दस विजेताओं के पास रोज 1 लाख रुपए जीतने का मौका होगा। KBC 12 का दूसरा एपिसोड प्रसारित हो गया है।

समय समाप्ति की घोषणा हुई। आज दूसरे एपिसोड में ये सवाल पूछे गए हैं:

सातवां सवाल – महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन चंद्र देव के पुत्र के अवतार थे जिन्हें केवल 16 वर्षों के लिए पृथ्वी पर भेजा गया था

जवाब- अभिमन्यु

छठा सवाल – 1992 में क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज को पहचानिए

जवाब- वसीम अकरम

पांचवा सवाल – ये नेमोनिक यानी स्मृति सहायक, माय वेरी एक्सिलेंट मॉम जस्ट सर्व्ड अस नूडल्स हमें किस क्रम को याद रखने में मदद करता है?

जवाब- सौर मंडल के ग्रह

चौथा सवाल- इस गाने के गायक कौन हैं?

जवाब- विशाल ददलानी

तीसरा सवाल – क्रूज़ और बैलिस्टिक किसके प्रकार हैं?

जवाब – मिसाइल

दूसरा सवाल- किस प्रकार के संस्था में कुलपति और उपकुलपति जैसे पद होते हैं?

जवाब – यूनिवर्सिटी

पहला सवाल – शेक्स, मॉकटेल्स और स्मूदीस किस के प्रकार हैं

जवाब- बेवरेज

सोनू कुमार गुप्ता के बाद अब हॉट सीट पर जय कुलश्रेष्ठ आए हैं।

Fastest Finger First Question का सवाल- पश्चिम से शुरू करते हुए इन रेलवे स्टेशनों को उनके भौगोलिक स्थिति के अनुसार, पश्चिम से पूर्व की ओर लगाएं

जवाब – अहमदाबाद, भोपाल, पटना, गुवाहाटी जंक्शन

13वां सवाल- पी सुभाष चंद्र बोस नाम के एक राजनेता 2019 में किस राज्य के उपमुख्यमंत्री बने?

जवाब- सोनू कुमार गुप्ता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसीलिए उन्होंने गेम को क्विट (quit) कर दिया है लेकिन इस सवाल का जवाब – आंध्र प्रदेश है।

12वां सवाल- एक ओलंपिक फाइनल में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम है?

जवाब – बलबीर सिंह सीनियर

ग्यारवां सवाल – ये गाना जिस फिल्म से है वह फिल्म किस लड़ाई पर आधारित है?

जवाब- सारागढ़ी का युद्ध 

दसवां सवाल –  कूर्म, वासुकी और पर्वत मंदार ये सभी किस हिंदू पौराणिक प्रसंग से जुड़े हैं?

जवाब – समुद्र मंथन 

दसवां सवाल – उत्पादित खुराक (मात्रा) के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी वैकसीन यानी टीका निर्माता कंपनी कौन सी है? 

जवाब – सोनू गुप्ता ने Flip the question लाइफलाइन ली है, इस सवाल का जवाब है- सीरम इंस्टिट्यूट

नौवा सवाल- कुरक्षेत्र के युद्ध के दौरान श्रीकृष्ण ने बादलों को छिपाकर कौरवों को धोखा दिया ताकी अर्जुन किसे मार सकें?

जवाब – जयद्रथ

आठवां सवाल- अग्नि की उड़ान किसी हिंदी शख्सियत की आत्मकथा का हिंदी संस्करण है?

जवाब- एपीजे अब्दुल कलाम

सांतवा सवाल-  दादर, नगर हवेली, दमन और दीव द्धीप ये सभी किस यूरोपियन शक्ति के उपनिवेश थे?

जवाब- पुर्तगाल

छठा सवाल – इस ऑडियो क्लिप में जिस राजनेता की आवाज़ सुनाई दे रही है, वह किसी पार्टी के अध्यक्ष हैं? 

जवाब- समाजवादी पार्टी

ऐसे खेलें

केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलने के लिए फोन में SonyLIV App होना जरूरी है। प्ले अलॉग में हिस्सा लेने के लिए सब्सक्राइबर होने की जरूरत तो नहीं है लेकिन पुरस्कार के संदर्भ में सब्सक्राइबर्स को अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं।

सोनी लिव ऐप के होमपेज पर दिखाई दे रहे प्ले अलॉन्ग ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद ऐप पर रजिस्टर कर प्रोफाइल को अपडेट करना है। प्रोफाइल अपडेट करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की आप प्ले अलॉन्ग गोल्ड में खेलना चाहते हैं या फिर प्ले अलॉग रेगुलर।

गेम खेलने से पहले टर्म्स एंड रेग्युलेशन को ध्यानपूवर्क पढ़ें। टेलीविजन पर जैसे ही सवाल पूछे जाएंगे वैसे ही सवाल आपके मोबाइल स्क्रीन पर भी आपको मिलेंगे। निर्धारित समय के अंदर सही जवाब देना होगा।

Samsung Galaxy M31s समेत ये बेस्ट वीडियो कॉलिंग स्मार्टफोन्स होंगे आपके बजट में फिट! देखें पूरी लिस्ट

जवाब का चयन करने के बाद सबमिट करना होगा नहीं तो सिस्टम जवाब स्वीकार नहीं करेगा। हर सही जवाब पर प्वाइंट्स मिलेंगे। कंटेस्टेंट्स के लिए केवल एक लाइफलाइन भी है।