आज कौन बनेगा करोड़पति का 40वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। आज KBC 12 का कर्मवीर स्पेशल एपिसोड है और आज हॉटसीट पर होंगी आराधना भोसले और उनके साथ होंगे नागराज मंजुले। आप भी अगर आज के एपिसोड में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो एपिसोड शुरू होने के बाद हमारे साथ जुड़े रहिए।

सवाल- महाराष्ट्र का इनमें से कौन सा शहर मुला और मुथा नदियों के संगम पर स्थित है?

जवाब- पुणे</strong>

सवाल- इनमें से किस टूर्नामेंट का नाम किसी क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर नहीं है?

जवाब- संतोष ट्रॉफी

सवाल- भारत के पहले दलित राष्ट्रपति कौन थे?

जवाब- के.आर. नारायणन

सवाल- एक राजनीतिज्ञ का किरदार निभा रहे इस अभिनेता को पहचाने?

जवाब- nawazuddin siddiqui

सवाल- सदमा फिल्म के इस गाने को किसने गाया है?

जवाब- सुरेश वाडकर

सवाल- इनमें से कौन सी चिकित्सकीय स्थिति यानी विकार आमतौर पर उच्च रक्तचाप के कारण होती है?

जवाब- Hypertension

सवाल- यह किनकी समाधि है?

जवाब- Mahatma Gandhi

सवाल- फिल्म बॉबी के गाने झूठ बोले के अनुसार झूठ बोलने पर आपको क्या काटता है?

जवाब- कोआ

हॉटसीट पर आए आराधना भोसले-नागराज मंजुले।

निशा राम नहीं दे पाईं 12.50 लाख के इस सवाल का सही जवाब, 6.40 लाख रुपये जीतीं।

12.50 लाख का सवाल- 1923 में मोतिलाल नेहरू और सी आर दास द्वारा गठित पार्टी का नाम क्या था?

जवाब- स्वराज पार्टी

सवाल- पांडवों और कौरवों के बीच पासे (या चौसर) का खेल कहां हुआ था?

जवाब- हस्तिनापुर

हॉटसीट पर हैं निशा राम।