कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर मौजूद थीं नेहा राठी। अब 30 दिंसबर को एपिसोड की शुरुआत 29 दिसंबर की रोलओवर कंटेस्टेंट नेहा राठी के साथ होगी। आइए आपको आज के एपिसोड में पूछे गए सवालों और इनके जवाबों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

समय समाप्ति की घोषणा

सवाल- सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया के सीईओ कौन हैं?

जवाब- आदर पूनावाला

सवाल- बिजनेस @स्पीड ऑफ थॉट पुस्तक के लेखक कौन हैं?

जवाब- बिल गेट्स

सवाल- हिंदी फिल्म जगत से जुड़ी इनमें से कौन सी शख्सियत इंटीरियर डिज़ाइनर नहीं है?

जवाब- बिपाशा बसु

सवाल- कूर्ग, नागपुर, अरुणाचल और जालना स्वीट सभी किस फल के विभिन्न प्रकार हैं?

जवाब- संतरा

सवाल- करीना कपूर की किस फिल्म से पटियाला सलवार के साथ टी-शर्ट पहनने का चलन लोकप्रिय हुआ?

जवाब- जब वी मेट

सवाल- इनमें से कौन सा खेल एक आयताकार कोर्ट पर खेला जाता है?

जवाब- बैडमिंटन

सवाल- इस हिंदी मुहावरे को पूरा करें: ‘आस्तीन का _’

जवाब- सांप

नेहा राठी आई हॉटसीट पर।

Fastest Finger Question – एक देश भक्ति गीत की इन पंक्तियों को सही क्रम में लगाएं?

जवाब- कदम कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा

जुगल भट्ट 3.20 लाख जीतकर लौटे।

सवाल- सबसे अधिक आईपीएल टीमों के लिए खेलने का रिकॉर्ड किस क्रिकेटर के नाम है?

जवाब- एरोन फिंच

सवाल- इनमें से किस प्रधानमंत्री का जन्म पूर्व ग्वालियर रियासत में हुआ था?

जवाब- अटल बिहारी वाजपेयी

सवाल- महाभारत में चित्रांगद और विचित्रवीर्य की मां कौन थी?

जवाब- सत्यवती