आज कौन बनेगा करोड़पति का 43वां एपिसोड प्रसारित किया गया है। आज का एपिसोड काफी खास रहा क्योंकि इस एपिसोड में इस सीज़न की तीसरी करोड़पति अनूपा दास ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं। समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर थे अंकुश शर्मा यानी अब 26 नवंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड की शुरुआत 25 नवंबर के रोलओवर कंटेंस्टेंट अंकुश शर्मा जी के साथ होगी। आज के एपिसोड में कौन-कौन से सवाल पूछे गए हैं और क्या हैं इनके जवाब आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
समय समाप्ति की हुई घोषणा।
अंकुश शर्मा ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब, हॉटसीट पर आए।
Fastest Finger Question- इन स्मारकों या इमारतों को इनके निर्माण होने के अनुसार पहले से बाद के क्रम में लगाएं?
जवाब- Konark Sun Temple, Taj Mahal, Gateway of India, Statue of Unity
सवाल- रायनाइटिस से शरीर का कौन सा अंग मुख्य रूप से प्रभावित होता है?
जवाब- नाक
सवाल- किस एप पर आपको न्यूज़ फीड, ग्रुप्स, वॉच और मार्केटप्लेस मिलेगा?
जवाब- Facebook
अभिषेक शर्मा ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब।
Fastest Finger Question- इन शब्दों को सही क्रम में लगाएं कि ये हिंदी का एक मुहावरा बन जाएं?
जवाब- Nau Do Gyaarah Hona
7 करोड़ का सवाल- रियाज़ पूनावाला और शौक़त दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?
जवाब- UAE
1 करोड़ रुपये का सवाल- 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेज़ांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?
जवाब- मेजर शैतान सिंह
50 लाख का सवाल- आईएओएस, बेंगलुरु द्वारा प्रकाशित पुस्तक लीलावतीस डॉटर्स में इनमें से किन पर वर्णित करीब 100 निबंध हैं?
जवाब- भारतीय महिला वैज्ञानिक
25 लाख का सवाल- उस निर्वाचन क्षेत्र का क्या नाम है जहां से वीडियो क्लिप में नज़र आ रही इस राजनेता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी?
जवाब- मिर्ज़ापुर
सवाल- शिव पुराण के अनुसार, इनमें से किसके श्राप के कारण भगवान विष्णु पत्थर का रूप धारण कर गण्डकी नदी के जल के निकट निवास करते हैं?
जवाब- देवी तुलसी
सवाल- स्कीट और ट्रैप किस ओलंपिक खेल की स्पर्धाएं हैं?
जवाब- निशानेबाज़ी