कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर आए। 21 दिसंबर के रोलओवर कंटेस्टेंट शाह फैसल एपिसोड से 3.20 लाख रुपये जीतकर घर लौटे। समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर मौजूद थे शिवम राजपूत इसका मतलब अब 23 दिसंबर को एपिसोड की शुरुआत शिवम राजपूत के साथ होगी। आइए अब आपको आज एपिसोड में पूछे गए सवालों और इनके जवाबों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
समय समाप्ति की घोषणा।
सवाल- इस राजनेता को पहचानिए जो राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में कार्यरत हैं?
जवाब- आनंद शर्मा
सवाल- Ranthambore, Sariska और Keoladeo Ghana ये तीनों किसके नाम हैं?
जवाब-National Parks
सवाल- इनमें से कौन सा एक तार वाद्ययंत्र है?
जवाब- एकतारा
सवाल- इस भोजपुरी अभिनेता को पहचानिए जिनकी आवाज़ इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही है?
जवाब- रवि किशन
सवाल- इनमें से कौन से आकाशीय पिंड स्वयं प्रकाश का उत्पादन करते हैं?
जवाब- तारे
सवाल- इनमें से किसे अक्सर बड़ा बाबू भी कहा जाता है?
जवाब- हेड क्लर्क
सवाल- दुकानों में आमतौर पर प्रदर्शित इस वाक्य को पूरा करें: आज _ कल उधार
जवाब- नगद
शिवम राजपूत ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब, हॉटसीट पर आए।
Fastest Finger Question- जनवरी से शुरू करते हुए इन त्योहारों को उस क्रम में लगाएं जिस क्रम में ये 2020 में भारत में मनाए गए
जवाब- महाशिवरात्रि, राम नवमी, जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती
शाह फैसल ने जीते 3.20 लाख रुपये नहीं दे पाए 6.40 लाख के सवाल का सही जवाब।
6.40 लाख का सवाल- पुरुषों के ICC T20 विश्व कप में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं?
जवाब- सुरेश रैना
सवाल- नवंबर 2020 में आयोजित पहले वर्चुअल वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेज़बानी किस देश ने की?
जवाब- रूस
सवाल- बुकर पुरस्कार जीतने वाले भारत में जन्में पहले लेखक कौन थे?
जवाब- सलमान रुश्दी
सवाल- इनमें से किस राजनीतिज्ञ ने वर्ष 2020 में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली?
जवाब- नीतीश कुमार</p>
सवाल- यह भारतीय सशस्त्र के किस अंग का प्रतीक चिन्ह है?
जवाब- भारतीय वायुसेना
सवाल- इनमें से कौन सी हिंदी फिल्म किसी खेल पर आधारित नहीं है?
जवाब- Kick
सवाल- इनमें से कौन सा देश अपनी सीमा, भारत के साथ साझा करता है लेकिन चीन के साथ नहीं?
जवाब- Bangladesh
सवाल- रमज़ान इस्लामिक कैलेंडर का कौन सा महीना है?
जवाब- नौवां