आज कौन बनेगा करोड़पति का 48वां एपिसोड प्रसारित किया गया है, आज एपिसोड में हॉटसीट पर आए तेज बहादुर सिंह समय समाप्ति की घोषणा तक 50 लाख रुपये जीत चुके थे और अब कल यानी 3 दिसंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में 1 करोड़ रुपये का सवाल खेलेंगे। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि आज एपिसोड में कौन-कौन से सवाल पूछे गए हैं और क्या हैं इनके जवाब।
समय समाप्ति की घोषणा तक तेज बहादुर सिंह 50 लाख रुपये जीत चुके हैं।
50 लाख का सवाल- 1966 में किस सोवियत नेता ने भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित ताशकंद शांति समझौते की मध्यस्थता की थी?
जवाब- एलेक्सी कोसिजिन
25 लाख का सवाल- स्वदेशी रूप से विकसित उस एंटी-रेडिएशन मिसाइल का क्या नाम है जिसका DRDO ने अक्टूबर 2020 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
जवाब- रुद्रम
सवाल- कई इतिहासकारों के मतानुसार, मौर्य वंश के इनमें से किस शासक को ‘अमित्रघात’ के नाम से भी जाना जाता था?
जवाब- बिंदुसार
सवाल- श्री रामचरितमानस की इस पंक्ति को पूरा करें: ‘_ निसिचर निकर निवासा, इहां कहां सज्जन कर वासा’?
जवाब- लंका
सवाल- तस्वीर में नज़र आ रहे यह राजनेता किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
जवाब- राजस्थान</p>
सवाल-किस प्रक्रिया की मदद से मिट्टी के बर्तन या मटका में पानी ठंडा रहता है?
जवाब- वाष्पीकरण
सवाल- कौन सा गैजेट वायर्ड, वायरलेस और ट्रूली वायरलेस जैसे प्रकार में उपलब्ध होता है?
जवाब- इयरफोन
सवाल- पौधे का कौन सा भाग मिट्टी से पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करता है?
जवाब- जड़
तेज बहादुर सिंह ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब।
Fastest Finger Question – इन घटनाओं को महाभारत में वर्णित इनकी अवधि के अनुसार बढ़ते क्रम में रखें?
जवाब- कुरुक्षेत्र युद्ध, पांडवों का अज्ञातवास, पांडवों का वनवास, सम्राट युधिष्ठिर का शासनकाल
सवाल- ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब और सेतु एफसी ये सभी टीम इनमें से किस टूर्नामेंट के चैंपियन रहे हैं?
जवाब- इंडियन विमेंस लीग