आज (10 अक्टूबर 2025) पूरे देश में करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप पूजा की तैयारी, कथा या स्टेटस शेयर करने के लिए कुछ आसान साधन ढूंढ रही हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर कई फ्री ऐप्स उपलब्ध हैं। इन ऐप्स की मदद से आप करवा चौथ की पूजा विधि, व्रत कथा, चांद निकलने का समय और शुभकामनाएं या स्टेटस सब कुछ एक ही जगह पा सकती हैं।

हम आपके लिए कुछ ऐसे ऐंड्रॉयड ऐप्स की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकती हैं और करवा चौथ के इस शुभ दिन को और खास बना सकती हैं।

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं खूबसूरत मेहंदी! AI से ऐसे बनवाएं आसान, सिंपल और यूनिक Mehndi Design

1.Karwa Chauth Vrat Katha/ Audio

इस ऐप के जरिए आप पूजा का समय और मुहूर्त अधिसूचना के बारे में जान सकते हैं। नोटिफिकेशन के ऑन करके पूजा के समय और पूजा मुहूर्त के बारे में जानकारी भी आपको मिल जाएगी। सबसे खास बात है कि इस ऐप में आपको करवाचौथ की कथा-कहानी भी मिल जाएगी। यानी आप अगर कहीं रास्ते में हैं या घर पर नहीं हैं तो इस ऐप को डाउनलोड करके करवाचौथ की कहानी पढ़ सकती हैं। यह ऐंड्रॉयड ऐप है और इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।

Karwa chauth ai prompt: AI से बनाएं अपना लुक, करवाचौथ पर हीरोइन की तरह दिखेंगी आप, बस हिंदी में लिखें ये प्रॉम्प्ट

2.Karva Chauth

इस ऐप में करवाचौथ से जुड़ी जरूरी पूजन सामग्रियों की एक लिस्ट, चंद्रमा दिखने का समय, व्रत के नियम, पूजा-अनुष्ठान, भोजन बनाने की विधि और बहुत कुछ उपलब्ध है।

करवा चौथ ऐप माई पूजा बॉक्स द्वारा Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह फ्री ऐप है।

3. Karwa Chauth: Wishes,PhotoFrame

करवाचौथ पर बधाई देने के लिए यह ऐप पर्फेक्ट है। इस ऐप के जरिए आप शानदार मैसेज सर्च करके अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। इस ऐप को 50 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

Mehndi Design 2025 Simple Easy ऐप

अगर आप नई सिंपल डिजाइन वाली (New Simple Design Mehandi) मेंहदी लगाना चाहती हैं तो इस ऐप में स्टेप-बाय-स्टेप ट्यूटोरियल उपलब्ध है। यहां आपको 500 से ज्यादा ईजी मेंहदी डिजाइन वीडियो (500+ easy mehndi designs video) मिल जाएंगे जिन्हें नौसिखिया अपने हाथों और पैरों में मेंहदी लगाने के लिए देख सकते हैं।

प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप को 4.3 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। इस ऐप के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। डेटा सेफ्टी को लेकर ऐप का कहना है कि यहां यूजर का डेटा सेफ है। आप Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।