JioTV+ uses AI to blur adult scenes and audio: जियोटीवी+ ने हाल ही में एक नया फीचर AI Sensor लॉन्च किया है। जियोटीव+ का नया एआई सेंसर फीचर सभी एडल्ट सीन को ब्लर कर देता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ऑडियो को भी म्यूट कर देता है। जियोटीवी का यह नया फीचर क्या है, जानिए इसके बारे में विस्तार से सबकुछ…

JioTV+, स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप है जो Jio सेट टॉप बॉक्स (Jio set-top boxes) के साथ आता है। यह ऐप लाइव टीवी चैनल और ओटीटी सब्सक्रिप्शन दोनों ऑफर करती है। जियोटीवी+ एक फ्री सर्विस है जो Jio Fiber और Jio AirFiber सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। यह ऐप 800 से ज्यादा टीवी चैनल और सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5 आदि ऑफर करता है।

जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन! 108MP कैमरा वाले Honor X9C से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारी खूबियां

जियो टीवी+ ऐप, JioTV से अलग है। जियो टीवी स्टैंडअलोन ऐप को स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल किया जा सका है। जबकि JioTV+ को सिर्फ टीवी पर ही यूज किया जा सकता है। बता दें कि इस ऐप को हाल ही में PlayStore, Galaxy Store, LG Content Store पर उपलब्ध कराया गया है। ताकि अलग-अलग टेलिविजन यूजर्स JioTV+ ऐप को इस्तेमाल कर सकें। जैसा कि हमने बताया कि यह ऐप सिर्फ तब काम करेगा जबकि स्मार्ट टीवी, JioFiber पावर्ड वाई-फाई या LAN नेटवर्क से कनेक्टेड हो।

व्हाइट हाउस में सिंक लेकर पहुंचे एलन मस्क! वायरल हुई दुनिया के सबसे अमीर इंसान की फोटो, जानें पूरा मामला

बता दें कि JioTV+ में मिलने वाली सर्विसेज की संख्या जियो फाइबर (Jio Fiber) या जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) के प्लान पर निर्भर करती है।

एक बार सर्विस इनेबल होने पर JioTV+ ऐप यह सुनिश्चित करता है कि यूजर को परिवार के साथ अपनी पसंदीदा मूवी और वेब सीरीज बिंज-वॉचिंग करते समय अजीबोगरीब स्थिति (awkward situations) का सामना करना पड़े।