Reliance Jio ने अपने मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है। कंपनी ने JioPhone के लिए मौजूद प्रीपेड रिचार्ज पैक को 20 प्रतिशत के करीब महंगा कर दिया है। जियोफोन रिचार्ज पैक को नई कीमतों के साथ Reliance Jio की वेबसाइट Jio.com पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि कई सारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने 150 रुपये तक अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। हाल ही में कंपनी ने JioPhone के 749 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाई थी और अभी यह प्लान 899 रुपये में उपलब्ध है।

JioPhone Prepaid Recharge Plans
रिलायंस जियो के जिन प्लान की कीमतें बढ़ाई गई हैं, उनमें 185 रुपये और 155 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। जियोफोन के लिए उपलब्ध अब ये दोनों प्लान क्रमशः 222 रुपये और 186 रुपये में उपलब्ध हैं। बात करें 222 रुपये वाले जियोफोन प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 2 जीबी 4G डेटा हर दिन मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। ग्राहकों को इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन भी ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स की सुविधा भी रिलायंस जियो के इस प्लान में दी जाती है।

186 रुपये वाले जियोफोन प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 1GB 4G डेटा मिलता है। इस प्लान में भी हर दिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

जियोफोन के प्रीपेड प्लान में 899 रुपये वाला प्लान शामिल है। यह लॉन्ग टर्म प्लान है और इसकी वैलिडिटी 336 दिन है। यूजर्स को इस प्लान में हर महीने 2 जीबी 4G डेटा और 50 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। यानी इस प्लान में कुल 24 जीबी हाईस्पीड डेटा हर महीने ग्राहकों को मिलता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।

गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने पिछले साल अपने टैरिफ में करीब 25 फीसदी का इजाफा किया था। हाल ही में एक रिपोर्ट में भी पता चला था कि तीनों प्राइवेट टेलिकॉम दिग्गज इस साल एक बार फिर अपने रिचार्ज पैक महंगे कर सकती हैं। अब देखना यह है कि जियोफोन प्लान में बढ़ोत्तरी के बाद क्या जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के दाम भी बढ़ाएगी या नहीं? इसके अलावा वोडाफोन आइडिया और एयरटेल इस फैसले के बाद क्या कदम उठाते हैं, यह देखना भी रोचक होगा।