JioPhone 5G स्मार्टफोन को लेकर कई महीनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक जियोफोन 5जी लॉन्च से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन अब जियोफोन 5जी के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि आने वाले जियोफोन 5जी में 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। जियोफोन 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है। इसके अलावा लीक में आने वाले जियोफोन के कोडनेम और मॉडल नंबर का भी पता चला है।
91Mobiles के साथ साझेदारी में Kuba Wojciechowski (@Za_Raczke) ने आने वाले जियोफोन 5जी के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और फर्मवेयर डिटेल लीक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट का कोडनेम ‘ganga’ और मॉडल नंबर LS1654QB5 है। इस स्मार्टफोन को LYF के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसे बाजार में Jio Phone True 5G नाम से उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं।
JioPhone 5G Check Features and Specifications
JioPhone 5G Price In India
हाल ही में काउंटरपॉइन्ट रिसर्च की एक रिपोर्ट में पता चला था कि आने वाले जियो फोन 5जी कीमत 8000 रुपये से 12000 रुपये के बीच हो सकती है।
जियो के आने वाले 5G फोन में 18W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में Syntiant NDP115 always-on AI प्रोसेसर मिलने की भी खबरें हैं।
कैमरे की बात करें तो जियोफोन 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। कनेक्विविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स हो सकते हैं। अपकमिंग जियोफोन 5जी में Google Mobile Services और Jio Apps प्री-लोडेड आने की खबरें हैं।
रिलायंस ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी, गूगल के साथ मिलकर बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया था कि भारत में अगले दो महीने में नेक्स्ट-जेनरेशन 5G सर्विस के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।