JioPhone 5G images leaked: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए स्मार्टफोन JioPhone 5G को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने जियोफोन 5जी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अब जियो के आने वाले हैंडसेट की डिजाइन के बारे में नई डिटेल लीक हुई है। फोन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा लॉन्च टाइमलाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है।

एक ट्विटर यूजर (@ArpitNahiMila) ने कथित JioPhone 5G की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में हैंडसेट के फ्रंट व बैक पैनल की डिजाइन देखी जा सकती है। लीक तस्वीरों के मुताबिक, फोन में रियर पर बीच में 13 मेगापिक्सल AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप होगा।

JioPhone 5G Expected

जियोफोन 5जी में फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी जा सकती है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन को फाइबर प्लास्टिक बॉडी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस में बैक पैनल पर Jio Logo देखा जा सकता है।

इसके अलावा, ट्वीट में जिक्र किया गया है कि JioPhone 5G को इसी साल दीवाली और न्यू ईयर के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट को 10,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि फोन में Unisoc 5G या डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जियोफोन 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।

जियो के अपकमिंग 5G फोन में 6.5 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 ओएस मिलने की खबर है। नए JioPhone में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। आने वाले स्मार्टफोन का दाम 8000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकता है। CounterPoint Research की एक रिपोर्ट में पिछले साल यह अनुमान लगाया गया था।

जियोफोन 5G में Google Mobile Services और Jio Apps पहले से इंस्टॉल होंगे। पिछले साल, रिलायंस ने यह पुष्टि की थी कि कंपनी गूगल (Google) के साथ मिलकर एक बजट 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2022 में दीवाली के मौके पर जियो ने अपना पहला लैपटॉप JioBook लॉन्च किया था।