रिलायंस जियो ने भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए JioPC लॉन्च कर दिया है। जियो का दावा है कि यह देश का पहला AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर है। यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफ़ॉर्म है जो आपके घर या दफ्तर में मौजूद टीवी स्क्रीन को पलभर में हाईएंड पर्सनल कंप्यूटरमें बदल सकता है। जिन ग्राहकों के पास जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के कनेक्शन हैं, उन्हें जियो-पीसी का इस्तेमाल करने के लिए मंथली प्लान लेना होगा। नए यूजर्स इस सर्विस को एक महीने के लिए फ्री इस्तेमाल कर सकेंगे।
JioPC क्यों है खास?
कोई हार्डवेयर नहीं चाहिए: सिर्फ एक स्क्रीन, जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड और माउस से बन जाएगा स्मार्ट कंप्यूटर।
फास्ट और सेफ: इंस्टेंट बूट-अप, लैग-फ्री अनुभव और नेटवर्क लेवल सिक्योरिटी से पूरी तरह वायरस-फ्री।
IRCTC ने बंद किए 2.5 करोड़ यूजर अकाउंट! क्या आपका भी टिकट बुकिंग अकाउंट हुआ ब्लॉक?
हमेशा अपडेटेड: क्लाउड-बेस्ड सिस्टम होने की वजह से हर बार मिलेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और फीचर्स।
AI टूल्स और Adobe Express फ्री: पढ़ाई, डिज़ाइन, ऑफिस वर्क या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स- सबकुछ आसानी से होगा।
छात्र, वर्क-फ्रॉम-होम प्रोफेशनल्स, छोटे व्यापारियों, क्रिएटिव आर्टिस्ट्स और आम घरों के लिए यह एक किफायती और आधुनिक समाधान है। इसमें Microsoft Office (ब्राउज़र वर्जन), 512GB क्लाउड स्टोरेज और Jio Workspace जैसी सेवाएं मिलती हैं।
सेटअप करना बेहद आसान:
जियो सेट-टॉप बॉक्स ऑन करें और Apps सेक्शन में जाएं
JioPC ऐप लॉन्च कर ‘Get Started’ पर क्लिक करें
कीबोर्ड और माउस लगाएं
अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें
लॉगइन करें और तुरंत कंप्यूटिंग शुरू करें
क्लाउड कंप्यूटिंग में यह देश का पहला ‘पे-एज़-यू-गो मॉडल’ है, यानी जितना इस्तेमाल करो उतना पेमेंट करो। कंपनी ने इस सेवा के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं रखा है। ग्राहक को रखरखाव का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता। किसी महंगे हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के अपग्रेड की आवश्यकता भी नहीं होगी। बस प्लग इन करें, साइन अप करें और कंप्यूटिंग शुरू करें।
कंपनी का दावा है कि क्लाउड बेस्ड जियो-पीसी काफी ताकतवर है। इसकी प्रोसेसिंग क्षमता भी शानदार है और यह रोजमर्रा के कामकाज के साथ गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग जैसे हाईएंड काम भी आसानी से संभाल सकता है। जियो-पीसी जैसी क्षमता वाला कंप्यूटरबाजार में 50 हजार रु से अधिक का मिलता है। दूसरी तरफ जियो-पीसी के प्लान 400 रु प्रतिमाह से शुरू होते हैं। यानी 400 रु प्रतिमाह चुका कर ग्राहक 50 हजार तक की एकमुश्त रकम बचा सकता है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को सभी प्रमुख AI टूल्स, एप्लिकेशन्स और 512 GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी।
दुनिया भर के यूजर्स के बीच मशहूर ‘Adobe Express’ को जियो-पीसी के ग्राहक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। ‘अडोबी एक्सप्रेस’ दरअसल एक डिज़ाइन और एडिटिंग टूल है। इसके लिए जियो-पीसी ने अडोबी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।
जियो-पीसी को इस्तेमाल भी काफी आसान है। ज्यादातर घरों में जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर का सेटटॉप बॉक्स टीवी से कनेक्ट रहता है। करना बस यह है कि कीबोर्ड और कंप्यूटरमाउस के तारों को सीधा जियो सेटटॉप बॉक्स से जोड़ दें। मेन स्क्रीन पर जियो-पीसी ऐप को लॉन्च करें, लॉग इन करें और हो गया जियो-पीसी तैयार।
जियो-पीसी किफायती होने के साथ सुरक्षित कम्प्यूटिंग भी मुहैया कराता है। जियो-पीसी नेटवर्क-स्तरीय सुरक्षा देता है, यह वायरस, मैलवेयर और हैकिंग-प्रूफ है। शॉपिंग, बैंकिंग, ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्राम होम, फोटो , वीडियो जैसा ग्राहक का पर्सनल डेटा सुरक्षित तरीके से क्लाउड में स्टोर रहता है। जिसे एक क्लिक पर एक्सेस किया जा सकता है। यूजर अपनी जरूरतों और प्लान के हिसाब से जियो-पीसी के क्लाउड स्टोरेज को बढ़ा सकता है।