JioHotstar Subscriptions Plan: वायकॉम 18 और Star India के ज्वॉइंट वेंचर JioStar ने नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वो सारा कॉन्टेन्ट एक साथ मिलेगा जो इन दोनों OTT पर अलग-अलग ऑफर किया जाता है।नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 10 भाषाओं में कॉन्टेन्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कई दूसरे इंटरनेशनल स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैस NBC Universal Peacock, Warner Bros, Discovery, HBO और Paramount का कॉन्टेन्ट भी नए ओटीटी पर मिलेगा। आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी जियोहॉटस्टार पर लाइव फ्री स्ट्रीम (India vs Pakistan Live Cricket Streaming) कर सकते हैं। जानें कैसे आप मूवी, वेब सीरीज और मैच जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं..
पहले की तरह ही सब्सक्राइर्स इस स्ट्रीमिंग ऐप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और English Premier League football लाइव देख पाएंगे। अभी चल रही ICC Champions Trophy 2025 के सभी मैच भी यूजर्स फ्री लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर फ्री देखें लाइव क्रिकेट मैच, जानें JioHotstar ऐप के सबसे सस्ते प्लान
आपको बता दें कि जियोहॉटस्टार में कई एड-सपोर्टेड फ्री टियर हैं जिससे प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है। बता दें कि यह वही स्ट्रैटजी है जिसे Disney+ Hotstar और JioCinema द्वारा भी इस्तेमाल किया जा रहा था। स्ट्रीमिंग सर्विस का कहना है कि सभी प्लान में ‘access to all content’ जैसे लाइव स्पोर्ट्स, लेटेस्ट मूवीज और ओरिजिनल कॉन्टेन्ट शामिल है। लेकिन अगर आप हाई-रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं तो आपको JioHotstar पेड प्लान लेना होगा। जानें इसके बारे में…
JioHotstar Mobile plan
जियोहॉटस्टार मोबाइल इस लिस्ट में शासममिल सबसे सस्ता प्लान है। एड-सपोर्टेड इस प्लान में HD रेजॉलूशन (720p) पर एक समय में एक मोबाइल डिवाइस पर कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है। 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 149 रुपये है। हालांकि, हमारी सलाह है कि आप 499 रुपये वाला सालाना प्लान सब्सक्राइब करें जिसकी वैलिडिटी पूरे एक साल है।
JioHotstar Super plan
अगर आप एक ऐसे सस्ते प्लान की तलाश में है जिस पर बड़ी स्क्रीन पर भी कॉन्टेन्ट देखा ज सके तो जियोहॉटस्टार सुपर प्लान आप ले सकते हैं। एड-सपोर्टेड सुपर प्लान में आप एक साथ दो डिवाइसेज पर लॉगइन करके कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। इस प्लान में फुलएचडी (1080p) रेजॉलूशन पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है और यह Dolby Atmos सपोर्ट करता है। इस प्लान की कीमत 3 महीने की वैलिडिटी के साथ 299 रुपये है और 12 महीने के लिए आप इस प्लान को 899 रुपये में ले सकते हैं।
JioHotstar Premium plan
क्या आप अपनी पसंदीदा मूवीज और टीवी शो 4K में देखना चाहते हैं? जियोहॉटस्टार का प्रीमियम प्लान आपकी जरूरतें पूरी कर सकता है। इस एड-फ्रई प्लान में आप एक साथ चार डिवाइसेज पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि यूजर्स को स्पोर्ट्स जैसे लाइव इवेंट और कुछ दूसरे शोज में एड्स देखने को मिलेंगे।
JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का क्या होगा?
अगर आप मौजूदा जियोसिनेमा और Disney+ Hotstar ग्राहक हैं तो आपका सब्सक्रिप्शन अगली पेमेंट डेट तक वैलिड होगा। मेंबरशिप खत्म होने के बाद आप ऊपर बताए गए जियोहॉटस्टार प्लान में से कोई एक चुन सकते हैं।